बिहार

bihar

नवादा में विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

By

Published : Apr 13, 2022, 4:09 PM IST

नवादा में एक विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान सदर (Undertrial Prisoner Died In Sadar Hospital In Nawada) अस्पताल में मौत का मामला सामने आया है. पिछले 9 दिनों से कैदी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था. जिसकी बुधवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ने की वजह से मौत हो गई. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत
विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत

नवादा: बिहार के नवादा जिले मेंहत्या के आरोप में गिरफ्तार एक विचाराधीन कैदी की जेल में तबीयत खराब होने की वजह से उसको सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो (Undertrial Prisoner Died In Nawada) गई. विचाराधीन कैदी रजौली थाना के मरमो गांव का रहने वाला था. 2011 में मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की हत्या मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. वहीं, विचाराधीन कैदी की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें:जेल में बंद विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

नवादा में इलाज के दौरान कैदी की मौत:विचराधीन कैदी की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के मरमो गांव के रहने वाले भूरावण सिंह के 40 वर्षीय पुत्र भोला सिंह के रूप में की गई. जेल सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार ने बताया कि 27 मार्च से वो जेल में बंद था लेकिन 9 दिन पहले भोला सिंह की तबीयत खराब होने की वजह से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि भोला सिंह को लिवर में प्रॉब्लम था. जिसके बाद जेल प्रशासन भोला के परिजनों को इसकी सूचना दी.

हत्या मामले में हुई थी गिरफ्तारी:वहीं, भोला के परिजन ने बताया कि उसकी तबीयत पहले भी खराब थी. 2011 में जमीन विवाद में झारखंड के रहने वाले एक शख्स की मारपीट के दौरान उनकी मौत हो गई थी. उसी मामले में 30 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. जिसमें काफी दिनों तक भोला सिंह फरार चल रहे थे. लेकिन 27 मार्च को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. लेकिन गिरफ्तारी के कुछ दिन बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी सदर अस्पताल में मौत हो गई. वहीं, जेल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें:नालंदा में हत्या के आरोपी विचाराधीन कैदी की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details