बिहार

bihar

शांतिपूर्ण मतगणना के लिए कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण, ईवीएम काउंटर पर तीन लोग होंगें प्रतिनियुक्त

By

Published : Nov 5, 2020, 7:08 PM IST

नवादा जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना संपन्न कराने को लेकर मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान बताया गया कि मतगणना दो पाली में की जाएगी.

शांतिपूर्ण मतगणना के लिए कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण.
शांतिपूर्ण मतगणना के लिए कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण.

नवादा: जिले में विधानसभा चुनाव का मतदान संपन्न हो चुका है. अब जिला प्रशासन शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना संपन्न कराने को लेकर प्रतिनियुक्त मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण नगर भवन में दो पारियों में संपन्न कराया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रथम पाली सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक चली. वहीं, द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चली. प्रथम पाली में कुल 105 माइक्रो ऑब्जर्वर एवं कुल 211 काउंटिंग सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया गया तथा द्वितीय पाली में कुल 131 काउंटिंग असिस्टेंट को प्रशिक्षण दिया गया.

मतगणना कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी विमल कुमार सिंह द्वारा सभी कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी कर्मियों को उनके कार्य एवं दायित्व के बारे में बताया गया. साथ ही यहां उपस्थित सभी कर्मियों को मतगणना कार्य की अहमीयतता के बारे में बताते हुए उन्हें उनके दायित्व के प्रति सक्रियता के साथ बेहतर प्रदर्शन करने को कहा. उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो इसके लिए प्रशिक्षण दी जा रही है. जानकारी को गंभीरता से सीख लें.

प्रत्येक काउंटर पर तीन लोग किए जाएंगे प्रतिनियुक्त
प्रशिक्षण के दौरान पोस्टल बैलट और ईवीएम के मतों के तौर-तरीके के बारे में जानकारी दी गई. बताया गया कि, पोस्टल बैलेट की गिनती हेतु प्रत्येक काउंटर पर चार लोग और ईवीएम के मतों के गिनती हेतु प्रत्येक काउंटर पर तीन लोग प्रतिनियुक्त किए जाएंगे. साथ ही, सभी कर्मियों को कोविड-19 से संबंधित सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए मतगणना कार्य संपन्न करवाने का निर्देश दिया गया. सभी को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं सैनिटाइजर का उपयोग हर हाल में का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर जिला उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी श्री निवास व उप समाहर्ता अमू अमला मौजूद रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details