बिहार

bihar

नवादा में ठनका गिरने से 8 की मौत, 8 घायल

By

Published : Jul 19, 2019, 5:16 PM IST

Updated : Jul 19, 2019, 8:54 PM IST

इस घटना में सात अन्य बच्चे भी घायल हो गए, जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काशीचक में चल रहा है. इनमें से एक की हालत बेहद गंभीर बाताई जा रही है.

डिजाइन इमेज

नवादा: जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के धानपुर गांव के प्रेमनगर मोहल्ले में ठनका गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 8 लोग घायल हो गये हैं. मरने वालों में सात बच्चे और एक युवक शामिल है.

धटना की जानकारी देते लोग

खेलते वक्त हुआ हादसा
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोपहर के समय सभी बच्चे एक पेड़ के नीचे खेल रहे थे. तभी आसमान से जोर से ठनके की आवाज आई और वहां मौजूद आठ लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. इस घटना में आठ अन्य बच्चे भी घायल हो गए, जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काशीचक में चल रहा है. इनमें से एक की हालत बेहद गंभीर बाताई जा रही है, जिसे नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

इलाजरत बच्चा

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने फिलहाल सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Last Updated : Jul 19, 2019, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details