बिहार

bihar

नवादा: खेत में मवेशी चराने से रोकने पर अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : May 26, 2020, 8:59 AM IST

रजौली थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक अधेड़ की पीट-पीट कर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Nawada
Nawada

नवादा: जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है. रजौली थाना क्षेत्र के निर्माता ग्राम में कुछ लोगों ने मिलकर एक अधेड़ व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मृतक का 17 वर्षीय पुत्र अमन कुमार ने कहा मेरे पिता ने एक बच्ची को खेत में जानवर चराने से मना किया था. तभी एक दर्जन लोग आकर मेरे पिता के साथ मारपीट की. इसके बाद उनकी मौत हो गई.

पीट-पीटकर हत्या

जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक के खेत में एक बच्ची जानवर चरा रही थी. इसके बाद उसने जानवर को खेत से निकाले के लिए कहा. इसी बात को लेकर कुछ लोगों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आधा दर्जन आरोपी को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details