बिहार

bihar

नवादा: पानी टंकी निर्माण के दौरान ऑपरेटर की मौत, परिजनों ने मैनेजर पर लापरवाही का लगाया आरोप

By

Published : Nov 5, 2020, 11:14 AM IST

जिले में पानी टंकी निर्माण कार्य के दौरान पानी टंकी ऑपरेटर की मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक के पिता ने जिंदल के रजौली इकाई के मैनेजर शैम तबरेज पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

operator died during water tank construction
पानी टंकी ऑपेरटर की मौत

नवादा: रजौली प्रखण्ड परिसर के बगल में जिंदल कम्पनी के माध्यम से बहुद्देश्यीय परियोजना के तहत टंकी स्थापित किया जा रहा है. इस दौरान पानी के बहाव में एक टंकी ऑपरेटर की मौत हो गई. इस घटना में मृतक की पहचान पुरानी हरदिया निवासी नरेश मिस्त्री के बड़े पुत्र 21 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में की गई है.

पानी टंकी ऑपरेटर की मौत
पाइप रिपेयरिंग का काम कर रहे रोहतास निवासी अब्दुल रहमान ने बताया कि यह घटना करीब साढ़े दस बजे सुबह की है. पानी टंकी ऑपरेटर राहुल के साथ-साथ आनन्दी प्रसाद, अनुज कुमार, राजेश कुमार, विनय कुमार, संटू कुमार और पंकज कुमार कार्य कर रहे थे. इनके माध्यम से पानी के बड़े वाले पाइप की मरम्मत का काम किया जा रहा था. वहीं अचानक पानी का तेज बहाव होने लगा, जिससे हौज नुमा गढ्ढे में पानी भर गया. इस दौरान तीन लोग किसी तरह से हाथ पैर मारकर हौज के बाहर आ गए. लेकिन ऑपरेटर राहुल कुमार का हाथ पाइप जॉइंट में फंसने के कारण वह बाहर नहीं निकल पाया.

सांस फूलने का कारण मौत
सभी ने हौज में भरे पानी को बाल्टी और मोटर से खींचकर खाली करने का अथक प्रयास किया, लेकिन पानी का बहाव बन्द नहीं हुआ. बहाव कम होने पर पुलीया और चैन की सहायता से राहुल के फंसे हुए हाथ को पाइप के ज्वॉइंट के बीच से निकाला गया. तब वह बेहोशी अवस्था में था. पाइप रिपेयरिंग करने वाले ने कहा कि पानी के हौज में रहने से सांसे फूल गई थी. इसके कारण ऑपरेटर की मृत्यु हो गई.

परिजनों को दी गई सूचना
इसी बीच दूसरे साथी ने जिंदल के मैनेजर शैम तबरेज को फोन के माध्यम से घटना की जानकारी दी गई परन्तु वे वहां नहीं पहुंचे. परिजनों ने कहा कि आकस्मिक दुर्घटना के समय अपर्याप्त साधन की वजह से उसे नहीं बचाया जा सका है. इसी बीच घटना की सूचना रजौली प्रखण्ड कार्यालय बीडीओ प्रेम सागर मिश्र और अंचलाधिकारी अनिल प्रसाद को दी गई. बीडीओ ने रजौली थाने को सूचना दिया. वहीं सूचना पाकर थाने के एसआई मो. आरिफ खान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दे दी है.

पिता ने जिंदल के मैनेजर पर लगाया आरोप
मृतक के पिता ने बताया कि मृतक पिछले लगभग 8 माह से प्रखण्ड कार्यालय के बगल स्थित वाटर सप्लाई वाली बड़ी टंकी का ऑपरेटर पद पर कार्यरत था. इसका काम मात्र पानी खोलना और पानी बन्द करना था. जिंदल के मैनेजर ने जबरदस्ती उनके बेटे को मजदूर के जगह पर काम करवा रहे थे. टंकी के पानी से भरे रहने के कारण पाइप का रबर वाल्व टूट गया. इस दुर्घटना में राहुल कुमार की मौत हो गई. मृतक के पिता ने कहा कि इस घटना के लिए जिंदल के रजौली इकाई का मैनेजर शैम तबरेज जिम्मेदार है. इसके साथ लोगों ने यह भी कहा कि पाइप के पास कंक्रीट की भराई न होने के कारण पानी का तेज बहाव पाइप सहन नहीं कर सका.

विधानसभा प्रत्याशी ने परिजनों को दी सांत्वना
रजौली विधानसभा चुनाव 2020 के निर्दलीय प्रत्याशी रहे अर्जुन राम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों का सम्बन्ध अति पिछड़ा और मजदूर वर्ग से है. जिंदल कम्पनी से बातचीत के दौरान मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद के रूप में कम्पनी कुल पांच लाख रुपये देने को तैयार हुआ है. इसके साथ ही एक परिवार के एक सदस्य को जिंदल कम्पनी में नौकरी देने की बात कही है. प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम सागर मिश्र ने घटना के बाद मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20,000 रुपये का चेक मौके पर ही प्रदान किया. इसके साथ ही कबीर अंत्येष्टि के तहत हरदिया पंचायत के मुखिया पिंटू साव के ने तीन हजार रुपये दिया.

इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत दी जाएगी राशि
पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता चन्देश्वर राम ने बताया कि मजदूर को सतर्कता के साथ काम करना चाहिए. तत्काल एसडीओ और जेई को घटनास्थल पर भेजा गया है, जो दुर्घटना का तहकीकात करके बताएंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मृतक के जॉब कार्ड में लगभग 10 से 12 लाख का इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत मिलने वाली राशि भी मृतक के परिजनों को सौंपी जाएगी.

कई लोग रहे उपस्थित
इस मौके पर रजौली थाने के एएसआई निरंजन सिंह, पीएसआई संतोष कुमार, पीएसआई राकेश कुमार, पीएसआई संजीत कुमार और अन्य पुलिस बल के अलावा जिला परिषद सदस्य मंजू देवी, समाजसेवी रंजीत कुमार सिंह आदि सैकडों लोग उपस्थित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details