बिहार

bihar

नवादाः पदभार संभालते ही कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने CM नीतीश पर बोला हमला

By

Published : Aug 13, 2020, 12:21 PM IST

नवादा में पदभार संभालते ही कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा खुद तो 4 महीने घर से बाहर निकले नहीं, होम क्वारंटीन हो गए. अबकी बार इन्हें जनता होम क्वारंटीन कर देगी.

interview
interview

नवादाः नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह ने बुधवार को जिला कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया. जिसके बाद ईटीवी भारत से एक्सलूसिव बातचीत की.

प्रश्न-1. आपको नई जिम्मेदारी मिली है इसे कैसे संभालेंगे?
उत्तर- जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर हम अपने केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व को हृदय की गहराई से धन्यवाद देता हूं. जिन्होंने हम जैसे छोटे कार्यकर्ताओं पर विश्वास जताते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी ने जो हमपे विश्वास जताया है उसपे खड़ा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे. रही बात जिम्मेदारी संभालने की तो वो मेरा कार्य शुरू हो गया है. मैं विपक्ष की जो जिम्मेदारी है उसका निर्वहन करूंगा. जहां भी समस्याएं होगी, हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ जाएंगे और उस समस्या को लेकर आवाज उठाएंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

प्रश्न-2.पिछले जिलाध्यक्षों के कार्यकाल में गुटबाजी की बातें निकल कर आई थी क्या आपको लगता है कि, आपके आ जाने से सब सामान्य हो जाएगा?
उत्तर- हमे यहां कोई गुटबाजी नजर नहीं आया है. सभी कांग्रेसी यहां मौजूद थे, कोई गुटबाजी नहीं होगी. कांग्रेस के जो सच्चे सिपाही होंगे मै उनका सम्मान करूंगा.

प्रश्न-3विधानसभा चुनाव है और आपको इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है क्या आपको लगता है कि नवादा में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सीटें ज्यादा मिलेगी?
उत्तर- हमारी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है. जहां फैसला शीर्ष नेतृत्व लेती है. हमें जो भी सीटें मिलेगी, नवादा कांग्रेस उसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगा और हम हमलोग गठबंधन के साथ पूरी मुस्तैदी के साथ काम करेंगे.

प्रश्न-4.पिछली बार जेडीयू आपके साथ थे. अब बीजेपी के साथ हैं, तब की बात अलग थी अब की बात अलग है. विधानसभा चुनाव में उन्हें कैसे मात देंगे?
उत्तर-सतीश कुमार ने कहा कि हमारी गठबंधन मजबूत है. इस बार सीएम नीतीश कुमार का सफाया करके ही दम लेंगे. कोरोना काल में हॉस्पिटल की क्या व्यवस्था है आपने देखा होगा. एक ओर कोरोना के मरीज मरे हुए हैं, तो दूसरी ओर वही जिंदा मरीज बैठे हुए हैं, खुद तो चार महीने से घर से बाहर निकले नहीं, होम क्वारंटीन हो गए. अबकी बार इन्हें जनता होम क्वारंटीन कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details