बिहार

bihar

नवादा: हिसुआ में लगा किसान चौपाल, कृषकों को मिली रबी फसल के बेहतर उत्पादन की जानकारी

By

Published : Dec 9, 2020, 6:20 PM IST

किसान चौपाल के दौरान प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राहुल रंजन ने किसानों से पैक्स में ही धान बेचने की अपील की. उन्होंने बताया कि वहां साधारण धान की कीमत 1868 रुपए और ए ग्रेड का मूल्य 1888 रुपए तय है. लिहाजा इधर-उधर बेचकर अपना घाटा न करें.

किसान चौपाल
किसान चौपाल

नवादा: हिसुआ प्रखंड स्थित सिंघौली ग्राम में किसान चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें किसानों ने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के सामने धान अधिप्राप्ति का मुद्दा उठाया. इस दौरान प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के जवाब से किसान काफी हदतक संतुष्ट दिखे.

कृषि समन्वयक चंदन कुमार ने किसानों को अच्छी खेती के लिए बीज अनुदान, फसल कीट प्रबंंधन और बीज उपचार पर विशेष रूप से जोर दिया. वहीं, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक दीपेंद्र कुमार ने कृषि यंत्रीकरण पर विशेष जानकारी दी. किसान सलाहकार रामप्रवेश प्रसाद ने किसानों को मिट्टी जांच के बारे में बताया है..

पैक्स में ही बेचें धान
प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राहुल रंजन कुमार ने कहा कि किसानों के बीच अनुदानित दर पर रबी फसलों की बीज दी जा रही है. इस दौरान किसानों को पैक्स में धान बेचने के लिए सहकारिता विभाग में पंजीकरण करने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि वे औने-पौने दाम में धान बेचकर नुकसान न उठा ले.

ये लोग हुए शामिल
किसान चौपाल में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राहुल रंजन, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक दीपेंद्र कुमार, प्रखंड कृषि समन्वयक चन्दन कुमार, किसान सलाहकार रामप्रवेश प्रसाद, जय बुद्ध कृषक हित समूह के अध्यक्ष मोसाफिर प्रसाद कुशवाहा, प्रयाग चौधरी, मनोज कुमार, जानकी महतो, उमाशंकर प्रसाद उर्मिला देवी, माधुरी देवी, सुलेखा देवी, रामसहाय महतो, अर्जुन महतो, बालक चौधरी, कैलाश महतो, परगास महतो और अनिल चौधरी समेत सैकड़ों की संख्या में किसान शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details