बिहार

bihar

नशे पर नकेल: नवादा में नशे की हालत में 6 गिरफ्तार, उत्पाद विभाग की कार्रवाई

By

Published : May 23, 2021, 9:57 PM IST

उत्पाद विभाग की टीम की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. जहां, वारसलीगंज थाना के महदीपुर और मिल्की गांव से 6 लोगों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. उत्पाद अधिनियम के तहत सभी पर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है.

नवादा
नशेबाज पर नकेल

नवादा: उत्पाद विभाग की टीम ने वारसलीगंज थाना के महदीपुर और मिल्की गांव के पास 6 लोगों कोनशे की हालतमें गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधिनियम के तहत सभी पर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें...कैमूर: कार से 294 लीटर शराब बरामद, पुलिस को देखते ही तस्कर फरार

4 लोग गिरफ्तार
उत्पाद विभाग के एसआई शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के निर्देश पर उत्पाद इंस्पेक्टर अभिषेक आनंद के नेतृत्व में उत्पाद एसआई शैलेंद्र कुमार आजाद ने वारसलीगंज थाना क्षेत्र के मेहंदीपुर गांव से 4 लोगों को नशे के हालत में गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें...कैमूर: दो कार से 543 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार

बता दें कि जहरीली शराब कांड के बाद से उत्पाद विभाग अब शराबी को भी गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. हालांकि, कांड के बाद से भी लगातार शराब के बड़े खेप पकड़ में आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details