बिहार

bihar

Woman Died In Nawada: नवादा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 1, 2023, 2:30 PM IST

नवादा में महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत (Woman Died in Suspicious Condition) हो गई है. उसके परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

नवादा: बिहार के नवादा में विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. मामला हिसुआ थाना क्षेत्र के मोदी बिगहा गांव का है. मृतका के ससुराल वालों ने मायके वालों को महिला की मौत की खबर नहीं दी. जब उसके शव को कहीं ले जा रहे थे, तभी मृतका के मायके वालों को किसी ने इस बात की सूचना दे दी. अपनी बेटी की मौत की खबर सुनकर मृतका के मायके वाले आनन-फानन में उसके ससुराल मोदी बिगहा पहुंच गए.

पढ़ें-Nawada News: संदेहास्पद स्थिति में मिला महिला का शव, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

महिला परिजनों ने दी पुलिस को सूचना: मृतका के शव को ससुराल वाले ठिकाना लगाने ले जा रहे थे उसी समय उसके परिजन बगोदर गांव के पास पहुंच गए. परिजनों ने पार्थिव शरीर को रुकवाया और हिसुआ थाने को सूचना दी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर हिसुआ थाना पहुंची, जहां कागजी कार्रवाई करने के बाद शव को देर रात पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया गया.

चार बच्चों की मां थी मृतका: घटना के संबंध में गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के हसरा निवासी मृतका के चाचा सुरेश यादव ने बताया कि प्रमिला कुमारी उनकी भतीजी है. जिसकी तीन बेटी और एक बेटा है. उनकी भतीजी को पति, सास एवं देवर तीनों मिलकर काफी समय से प्रताड़ित करते आ रहे थे. आज मौका पाकर उसकी हत्या करके शव को ठिकाना लगाने कहीं जा रहे थे. जिसे उन लोगों ने आकर रुकवाया है.

"मेरी भतीजी को उसका पति, सास और मिलकर लंबे समय से प्रताड़ित कर रहे थे. मेरी भतीजी के चार बच्चे हैं. आज मौका पाकर ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के लिए कहीं ले जा रहे थे. तभी हम लोगों ने उन्हें रोक लिया और पुलिस को इसकी सूचना दे दी."-सुरेश यादव, मृतका के चाचा

क्या कहते हैं थानाप्रभारी: घटना के संबंध में हिसुआ थाना अध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि महिला की हत्या की जानकारी मिली है. सूचना के आलोक में पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा.

"महिला के हत्या की सूचना मिली है. जिस पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा."-मोहन कुमार, थानाध्यक्ष, हिसुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details