बिहार

bihar

नवादा: एक्सपायरी टीका लगने से 3 माह के बच्चे की मौत, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

By

Published : Nov 9, 2019, 10:43 PM IST

स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र की आशा कार्यकर्ता ने टीकाकरण के नाम पर बच्चे को सूई लगाई. टीका लगते ही बच्चे की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई.

एक्सपायरी टीका से बच्चे की मौत

नवादा: जिले के भदोखरा पंचायत के पहाड़पुर महादलित टोले में एक्सपायर सरकारी टीका लगने से 3 माह के बच्चे की मौत होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र की आशा कार्यकर्ता ने टीकाकरण के नाम पर बच्चे को सूई लगाई. टीका लगते ही बच्चे की हालत बिगड़ गई और बच्चे की मौत हो गई.

मृतक बच्चे की परिजन

टीका लगते ही बिगड़ी हालत
मामले में परिजन चंपा देवी ने कहा बच्चा बिल्कुल स्वस्थ रूप से खेल रहा था. साथ ही चंपा देवी ने कहा कि शुक्रवार को आशा के टीका लगाते ही बच्चा चिल्लाने लगा और देखते ही देखते सुबह बच्चे की मौत हो गई.

एक्सपायरी टीका लगने से 3 माह के बच्चे की मौत

मौत को हत्या समझे सरकार
वहीं, आरजेडी नेता सह जिला परिषद सदस्य विनोद यादव ने कहा कि सरकारी व्यवस्था चौपट हो गया है. अस्पताल की ओर से स्वास्थ्य के नाम पर गरीबों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. एक्सपायरी दवाई और सूई से जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. सरकार बच्चे की मृत्यु को हत्या समझे और पीड़ित परिजन को उचित मुआवजा की राशि दिया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि चिकित्सा पदाधिकारियों से मामले की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए. बता दें कि घटना के बाद से परिजन काफी हकलान और परेशान है. वहीं, घटना से इलाके में सरकार के खिलाफ रोष का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details