बिहार

bihar

हिट स्ट्रोक: ETV भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद हरकत में प्रशासन, सख्ती के बाद घरों में बंद हुए लोग

By

Published : May 30, 2020, 1:05 PM IST

Updated : May 31, 2020, 10:39 PM IST

जिले में हिट स्ट्रोक को लेकर अलर्ट जारी है. लोगों से धूप में नहीं निकलने की अपील की गई थी. लेकिन लोग सड़को पर दिख रहे थे. ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया.

नवादा
नवादा

नवादाःमौसम विभाग ने 48 घंटे तक जिले में हिट स्ट्रोक की संभावना जताई थी. जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी कर लोगों से धूप में नहीं निकलने की अपील की गई. फिर भी लोग सड़कों पर दिख रहे थे. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया.

घरों में बंद हुए लोग
प्रशासन गाड़ी से घूम-घूमकर लोगों को घरों में रहने की अपील कर रही है. जिसका असर दिखने लगा है. दुकानें बंद हैं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं.

नवाादा के बाजार में बंद पड़ी दुकानें

बदली दुकानों को खोलने की टाइमिंग
लॉकडाउन में छूट देने के बाद दुकाने खोली जा रही थीं. लेकिन हिट स्ट्रोक के अलर्ट को देखते हुए दुकानों को खोलने के समय में बदलाव किया गया. दुकानें सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही खुल रही है. अगले आदेश तक दुकानों को खोलने की टाइमिंग यही रहेगी.

पेश है रिपोर्ट

पिछले साल लू से दर्जन भर लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि पिछले साल अचानक पारा बढ़ने के बाद जून के पहले सप्ताह से ही अस्पताल में लू के पेसेंट आने शुरू हो गए थे. वहीं, 15 जून के बाद लू से लोगों की मौत होने लगी थी. जो सिलसिला जून के अंत तक जारी रहा. करीब दर्जन भर लोगों की जान चली गई थी.

Last Updated : May 31, 2020, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details