बिहार

bihar

नालंदा: दुष्कर्म के प्रयास में असफल होने पर युवती को मारी गोली

By

Published : Jul 24, 2020, 4:11 PM IST

नालंदा में युवती से दुष्कर्म के प्रयास में असफल होने पर बदमाशों ने उस पर गोली चला दी. गंभीर हालत में युवती का इलाज जारी है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

नालंदा:जिले में एक दिन में दो थाना क्षेत्र से अलग-अलग दरिंदगी की तस्वीर आई. पहला मामला मानपुर थाना क्षेत्र का है. जहां दुष्कर्म का विरोध करने पर युवक की बेरहमी से चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई. वहीं, दूसरी घटना दीपनगर की है. पुलिस दोनों ही मामलों की छानबीन में जुट गई है.

पहली घटना के महज कुछ ही घंटे बाद दीपनगर के एक गांव में दुष्कर्म का विरोध करने पर एक युवती को गोली मार दी गई. गोली युवती के पैर में लगी. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई. फिलहाल उसका इलाज जारी है.

पीड़िता ने दी जानकारी
बताया जाता है कि युवती अपने घर से शौच के लिए निकली थी. उसी दौरान बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. जब युवती ने शोर मचाना शुरू किया तो बदमाशों ने गोली चला दी और भाग खड़े हुए. घटना की सूचना मिलते ही दीपनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details