बिहार

bihar

नालंदा: शराब के अवैध कारोबार का पर्दाफाश, 910 केजी अर्ध-निर्मित शराब जब्त

By

Published : Apr 2, 2021, 10:38 AM IST

नालंदा में नूरसराय थाना क्षेत्र के मलिक बीघा गांव के बधार से चुलाई शराब के अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया गया है.

Raid against illegal liquor
Raid against illegal liquor

नालंदा:अवैध शराब के कारण लोगों की हो रही मौत के बाद उत्पाद विभाग ने अब करवाई तेज कर दी है. उत्पाद विभाग के आईजी खुद नालंदा में पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन को अंजाम दिया.

नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के मलिक बीघा गांव के बधार से एक चुलाई शराब के अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया गया है. मौके से रेडिंग टीम ने 60 लीटर चुलाई शराब और 1910 केजी अर्ध निर्मित शराब के साथ एक गैस सिलेंडर को जब्त किया है.

इस बड़ी छापेमारी में नालंदा जिला उत्पाद विभाग की टीम के अलावा नूरसराय थाने की पुलिस भी शामिल थी. वरीय अधिकारियों ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि संबंधित थाना क्षेत्र के मलिक बीघा गांव के बधार के समीप चुलाई शराब का कार्य हो रहा है. वहां शराब की बिक्री भी होती है.

ये भी पढ़ें:मधुबनी फायरिंग मामला: 5वें शख्स ने तोड़ा दम, एक की हालत अब भी नाजुक

इस सूचना के बाद पटना मुख्यालय से आए उत्पाद विभाग के आईजी ने नालंदा उत्पाद विभाग एवं नूरसराय थाना पुलिस के साथ एक टीम का गठन किया. टीम का नेतृत्व आईजी स्वयं कर रहे थे. बताया जाता है कि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. लेकिन अवैध शराब के कारोबारियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध करवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details