बिहार

bihar

ये है नालंदा का हाल, मरीज को नहीं मिली एंबुलेंस.. खाट पर पहुंचाया गया अस्पताल

By

Published : Jan 11, 2023, 8:05 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 11:31 AM IST

Nalanda negligence of health department

बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था के बेहतर होने का दावा विभाग की ओर से किया जाता है लेकिन हकीकत जानने के लिए ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है. सीएम नीतीश के गृह जिले में ही लचर स्वास्थ्य व्यवस्था और परेशान मरीज और उनके परिजन बड़ी ही आसानी से आपको दिख जाएंगे. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर..

नालंदा में हेल्थ सिस्टम का हाल

नालंदा:बिहार में ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है. पारा लगातार नीचे जा रहा है. ऐसे में ठंड का लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला सामने आया नालंदा में, जिसने सरकारी दावों की पोलखोलकर रख दी. सिलाव थाना क्षेत्र के कडाह बाजार के रहने वाले एक बुजुर्ग की तबीयत अचानक खराब (Patient came to hospital from cot in Nalanda) हो गई और उसके बाद जो हुआ वो देखकर कोई भी परेशान हो जाए.

पढ़ें- बिहार : बाढ़ में जुगाड़ ही सहारा! हर तरफ सैलाब...खाट पर मरीज, देखें वीडियो

खाट पर मरीज को पहुंचाया गया अस्पताल: दरअसल 60 वर्षीय मो. इस्लाम को अचानक ठंड लग गयी थी. जिसके कारण उनके हाथ पैर ने काम करना बंद कर दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से करीब दो किलोमीटर तक खटिया पर लादकर इलाज के लिए बुजुर्ग को निजी क्लीनिक लाया गया. इस दौरान मो. इस्लाम की पत्नी ने बताया की उनके शौहर को अचानक ठंड लग गई. स्थानीय लोगों की मदद से खटिया पर लादकर अस्पताल लाया गया है.

मरीज की पत्नी का बयान

लोगों में दिखा जागरुकता का अभाव:खाट पर मरीज को लाना लोगों की मजबूरी थी. क्योंकि उनके बीच जागरुकता की घोर कमी है. दरअसल अस्पताल से घर तक पहुंचने के लिए फ्री एंबुलेंस चलायी जाती है लेकिन लोगों को इसकी जानकारी है ही नहीं. अगर सही तरीके से लोगों को इस बारे में बताया जाए तो वे स्वास्थ्य सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं.

कई जगहों से आ चुकी हैं ऐसी तस्वीरें:बिहार के विभिन्न जिलों से स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती तस्वीरें सामने आती रहती हैं. मरीजों और उनके परिजनों का दर्द अक्सर सामने आता रहता है. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि नीतीश सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर सजग है. लेकिन इस तरह की तस्वीरें बताती हैं कि जो प्रयास किए जा रहे हैं वो नाकाफी है. योजनाओं को धरातल पर उतारने के साथ ही लोगों को सही जानकारी देने के लिए भी अभियान चलाने की जरूरत है.

Last Updated :Jan 12, 2023, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details