बिहार

bihar

कोरोना काल में लोगों की मदद कर रहे RJD नेता की पुलिस ने की पिटाई, दलील हैरान करने वाली!

By

Published : May 12, 2021, 5:07 PM IST

Updated : May 12, 2021, 6:21 PM IST

नालंदा जिले के बिहार शरीफ में राजद महानगर अध्यक्ष चिंटू यादव के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. जिस पर राजद ने कड़ा विरोध दर्ज जताया है. वायरल वीडियो में दो मोटरसाइकिल पर सवार चार पुलिसकर्मी राजद नेता को जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाते दिख रहे हैं. वहीं, पिटाई के इस वायरल वीडियो को लेकर पुलिस की अपनी अलग ही दलील है.

नालंदा
नालंदा

नालंदा: बिहार में पुलिस सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन करवाने में जुटी है. वहीं, जिले के बिहार शरीफ में पुलिस ने राजद महानगर अध्यक्ष चिंटू यादव की जमकर पिटाई की. मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं.

ये भी पढ़ें-LJP का नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप, 'किसी के इशारे पर ले चुके हैं पप्पू यादव की हत्या की सुपारी'

पुलिस कार्रवाई पर राजद ने उठाए सवाल
वायरल वीडियो में पुलिस राजद नेता के चेहरे को काले गमछे के साथ बांधने की कोशिश कर रही है. साथ ही पुलिस कर्मी लाठी डंडे से मारपीट करते और गाली गलौज करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस दौरान राजद नेता पुलिस की पकड़ से भागने में सफल रहे. वायरल वीडियो के सामने आने के बाद राजद नेताओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिए हैं.

राजद नेता की पिटाई का वीडियो वायरल

''राजद के महानगर अध्यक्ष चिंटू यादव गरीबों की सहायता कर रहे थे, जिसके बाद पुलिसकर्मी चिंटू यादव से ही उलझ पड़े और उनके साथ मारपीट करने लगे. उन्होंने कहा कि पुलिस का असली चेहरा सामने आया है. लाॅकडाउन में गरीब की मदद होनी चाहिये. वहीं, पुलिस मानवता को शर्मसार करने का काम कर रही है.''- सुनील यादव, राजद प्रधान महासचिव

पुलिस ने की राजद नेता की पिटाई

ये भी पढ़ें-गंगा में लाशों का अंबार मामला: पटना HC ने सरकार से किया जवाब-तलब

पिटाई को लेकर पुलिस की दलील
वहीं, बिहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि आरोपी शराब के नशे में धुत होकर हंगामा कर रहा था, जिसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही थी. इसी बीच पुलिस के साथ भी उन्होंने अभद्र व्यवहार किया.

नोट- ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है

Last Updated : May 12, 2021, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details