बिहार

bihar

नालंदा में आग का कहर: कहीं ट्रक तो कहीं धान के ढेर जलकर खाक

By

Published : Dec 17, 2022, 12:47 PM IST

नालंदा में आग ने तांडव मचाया है. धर्म कांटा के पास तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और बिजली की खंभे में टकराने के कारण उसमें आग लग गई. वहीं अलग अलग स्थानों से भी अगलगी की घटनाएं सामने आई है. बेरथू गांव में लगभग 10 धान के पुंज (ढेर) जलकर स्वाहा हो गए. ( Fire In Nalanda)

fire in Nalanda
fire in Nalanda

नालंदा:बिहार केनालंदा में तेज रफ्तार एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. जिसके बाद बिजली पोल के संपर्क में आने से ट्रक में आग लग गई. मामला बिहार शरीफ-एकंगरसराय मुख्य मार्ग के परवलपुर धर्म कांटा के समीप का है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धान लोड कर ट्रक बेन से बिहार शरीफ की ओर आ रहा था. तभी अनियंत्रित होकर परवलपुर धर्म कांटा के समीप खाई में पलट गया. (Fire In Truck In Nalanda) ( Fire Broke Out In Paddy Pile In Nalanda)

पढ़ें- बेतिया में घर में लगी भीषण आग, मवेशियों के साथ लाखों के सामान जलकर खाक

नालंदा में ट्रक में लगी आग:प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक के पलटते ही उसमें आग लग गई. ट्रक पलटने के बाद बिजली के खंभे के संपर्क में आ गया था जिसके कारण धान लोडेड ट्रक में आग लग गई. गनीमत रही कि समय रहते वाहन चालक गाड़ी से कूद गया. ट्रक में आग लगने की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

"तेज गति से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया और बिजली के खंभे के संपर्क में आ गया.अचानक से उसमें आग लग गई. ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचायी."- प्रत्यक्षदर्शी

ट्रक मालिक का पता लगाने में जुटी पुलिस:ट्रक में आग लगने के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई. वहीं, परवलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी नंबर के आधार पर वाहन मालिक की पहचान करने में पुलिस जुट गई है. गाड़ी पलटने के बाद वाहन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है. समय रहते अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पा लिया नहीं तो पूरी गाड़ी जलकर खाक हो जाती.

"गाड़ी नंबर के जरिए वाहन मालिक का पुलिस पता लगाने में जुटी है. घटना के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया. अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. "- परवलपुर थानाध्यक्ष

धान के पुंज जलकर खाक : करायपरसुराय थाना क्षेत्र के बेरथू गांव में लगभग 10 धान के पुंज में आग लग गई. धान के पुंज में आग लगने के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीणों ने सूझबूझ के साथ धान के पुंज में लगी आग को घंटों मशक्कत के बाद बुझाया. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 10 धान के पुंज में आग लगी है. जो कि बेरथू पंचायत के पूर्व मुखिया किस्ती चौधरी, पुरन राम, बब्लू राम, छोटे राम, रविन्द्र राम, इन्द्रदेव राम, समेत कई लोगों का बताया जा रहा है. इसमें लाखों का धान जलकर राख होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details