बिहार

bihar

ब्रांडेड कपड़े के नाम पर बेच रहे थे लोकल माल.. कंपनी ने पुलिस के साथ मारा छापा

By

Published : Sep 23, 2021, 1:11 PM IST

दो दुकानदार गिरफ्तार

नालंदा के लहेरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर ब्रांडेड जिंस और शर्ट का नकली उत्पाद बेचने वाले दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से नामी ब्रांड के नकली जिंस और शर्ट बरामद हुआ है.

नालंदा: बिहार के नालंदा में नकली कपड़े बेचने की सूचना पर पुलिस और कंपनी के अधिकारियों ने लहेरी थाना क्षेत्र (Laheri Police Station Area) में स्थित दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान दुकानों पर नकली कपड़ा बेचते दो दुकानदार पाये गये. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Police Arrested Two Shopkeepers) और ब्रांडेड के नाम पर नकली जिंस और टी-शर्ट जब्त कर लिये. पूछताछ के बाद पकड़े आरोपियों को जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें- जिम ट्रेनर को गोली मारने के मामले में पुलिस ने डॉक्टर दंपत्ति को किया गिरफ्तार

बता दें कि त्योहार का सीजन नजदीक आ रहा है. ऐसे में कुछ दुकानदार अधिक मुनाफा कमाने के लिए नकली ब्रांड के कपड़ों को बेच रहे हैं. वहीं, शहर के लहेरी के भरावपर कपड़े की दुकानों पर नकली ब्रांड के कपड़े बेचे जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की. इस दौरान दो दुकानदारों के यहां फर्जी ब्रांडेड जिंस और टी-शर्ट बरामद हुए. जिसके बाद पुलिस ने दोनों दुकानदार प्रेम गारमेंट के संचालक विश्वास राउत और बब्लू टेक्सटाइल के संचालक नीरज कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- बैंक अकाउंट में मिला साइबर फ्रॉड का 1.54 करोड़, गिरफ्तार कर ले गई अरुणाचल प्रदेश पुलिस

'दोनों दुकानों से नकली कपड़े बरामद किये गये हैं. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.'-सुबोध कुमार, थानाध्यक्ष

हालांकि इस संबंध में स्पार्की कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवेंद्र सिंह ने बताया कि पूरे बिहार में उनकी कंपनी का नकली उत्पाद बेचा जा रहा है. धंधेबाज ग्राहकों को चूना लगा रहे हैं. कंपनी ने जांच करने पर पाया कि बिहारशरीफ में भी नकली कपड़ा बेचा जा रहा है. जिसकी सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.

नोट- किसी भी सहायता के लिए इन नंबरों पर पुलिस से कर सकते हैं संपर्क- POLICE : 100, 18603456999

ABOUT THE AUTHOR

...view details