बिहार

bihar

नालंदा: टोटो चालक की गला काटकर हत्या का प्रयास, गंभीर हालत में पटना रेफर

By

Published : Dec 17, 2020, 9:54 AM IST

जिले में लूटपाट के दौरान टोटो चालक की गला काटकर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है. टोटो चालक की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.

नालंदा
नालंदा में युवक की गला काट कर हत्या का प्रयास

नालंदा: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला गिरियक प्रखंड का है. जहां दशरथपुर गांव के निवासी टोटो चालक हरि कुशवाहा को अपराधियों ने गला काटकर जख्मी कर दिया.

घर लौट रहा था हरि कुशवाहा
वहीं, घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि पावापुरी से विंडी डीह गांव टोटो चालक सवारियों को लेकर भाड़े पर गया था. वापसी के क्रम में अज्ञात अपराधियों ने चालक को लूटपाट के क्रम में गला काटकर जख्मी कर दिया. जान बचाकर भाग रहा चालक रास्ते में एक होटल के पास बेसुध होकर गिर पड़ा.

पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया
सिलाव थाना प्रभारी पवन कुमार ने क्षेत्र के पेट्रोलिंग के क्रम में घायल को जमीन पर पड़ा देखकर जीप रोका. निकट जाने पर उन्हें घटना का अंदाजा लगा. जिसके बाद थाना प्रभारी ने घायल हरि कुशवाहा को एम्बुलेंस से पावापुरी अस्पताल इलाज के लिए भेजा. जहां युवक की गंभीर स्थित को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया है.

जख्मी टोटो चालक की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details