बिहार

bihar

नालंदा में 404 करोड़ की लागत से बने डेंटल कॉलेज का सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन

By

Published : Dec 12, 2022, 4:55 PM IST

Updated : Dec 12, 2022, 5:05 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नालंदा के लोगों को एक और बड़ी सौगात दी. लगभग 404 करोड़ की लागत से बन रहे राजकीय डेंटल महाविद्यालय और अस्पताल का उद्घाटन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

सीएम नीतीश ने नालंदा को दी एक और सौगात

नालंदा: बिहार के नालंदा में राजकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का उद्घाटन (Government Dental College in Nalanda) सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रिमोट का बटन दबाकर किया. इस मौके पर वित्त मंत्री विजय चौधरी के अलावा विभागीय पदाधिकारी भी नालंदा में मौजूद थे. इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार को पीएम बनाने के समर्थन में नारे भी लगे.

ये भी पढ़ें- नीतीश का बड़ा खुलासा : इन 2 लोगों की सलाह पर किया था BJP से ब्रेकअप

सीएम नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं के बीच खड़े होकर उनकी समस्याओं को भी सुना और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने राजकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (Nalanda Dental Hospital) की परियोजना का संक्षिप्त अवलोकन भी किया.

राजकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय की खासियात: इस अस्पताल का निर्माण नालंदा के ग्राम पैठना में हुआ है. 19.23 एकड़ भूखंड पर 404 करोड़ रूपये के प्रशासनिक स्वीकृति की लागत से कराया जा रहा है, जो बख्तियारपुर-बरही राष्ट्रीय उच्च पथ-31 पर रहुई मोड़ के पास स्थित है. इस स्थान से बिहारशरीफ शहर 10 किलोमीटर दूर है.

2023 तक चलेगा परियोजना पर काम: इस परियोजना में मुख्यतः तीन प्रकार के भवनों 1-शैक्षणिक भवन, 2-अस्पताल भवन एवं 3-आवासीय भवन का निर्माण कराया जा रहा है. जिसमें शैक्षणिक-सह-दंत अस्पताल, ऑडिटोरियम, प्राचार्य आवास, अधीक्षक आवास, नर्सेस छात्रावास का निर्माण पूर्ण कराया जा चुका है. साथ ही नवनिर्मित दंत चिकित्सा अस्पताल के लिए आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति की गई है. इस परियोजना का निर्माण कार्य 26.02.2019 को शुरू कराया गया था एवं निर्माण कार्य पूर्ण करने की अंतिम तिथि 31.07.2023 तक है.

1- शैक्षणिक भवन: शैक्षणिक भवन का निर्माण डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (Dental Council of India) के मानक के अनुसार कराया गया है, जिसमें प्रशासन कार्यालय, विभिन्न विभागीय कार्यालय, लेक्चर थियेटर, केन्द्रीय पुस्तकालय, परीक्षा भवन, प्रयोगशाला आदि का निर्माण कराया गया है. इसके अतिरिक्त परिसर में ऑडिटोरियम का भी निर्माण कराया गया है.

2- अस्पताल भवन: इस परियोजना के लिए दंत चिकित्सा महाविद्यालय के साथ 100 बेड के अस्पताल का निर्माण भी प्रस्तावित है, जिसमें आधुनिक दंत चिकित्सा के अतिरिक्त अन्य चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जायेंगी. अस्पताल में ओ.पी.डी., आई.सी.यू., लेबर रूम, मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर, ब्लड बैंक, रेडियोलॉजी एवं पैथोलोजी जाँच की सुविधा का भी प्रावधान किया गया है. अस्पताल में आधुनिक लॉण्डरी, रसोईघर, दवा भंडार एवं वितरण कक्ष, सी.एस.एस.डी., टी.एस.एस.यू. एवं मेडिकल गैस पाइपलाइन का प्रावधान भी किया गया है.

3- आवासीय भवन: दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में शिक्षा प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं एवं सभी फैकल्टी तथा स्टाफ के लिए छात्रावास/आवास का निर्माण किया गया है, ताकि वे ऐसे परिसर में रह सकें.

Last Updated : Dec 12, 2022, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details