बिहार

bihar

नालंदा में बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, चोरी की 3 बाइक बरामद

By

Published : Mar 23, 2022, 7:10 PM IST

नालंदा में बाइक चोरी (Bike theft in Nalanda) की घटनाएं लगातार बढ़ रही थी. जिसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए चेकिंग अभियान शुरू किया. इसी क्रम में वाहन चेकिंग के दौरान बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा में बाइक चोर का गिरोह गिरफ्तार
नालंदा में बाइक चोर का गिरोह गिरफ्तार

नालंदा:बिहार के नालंदा में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया (Bike thief gang exposed by police in Nalanda) है. पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी की तीन बाइक और आठ मोबाइल बरामद हुआ. मामला दीपनगर थाना (Deepnagar police station) क्षेत्र के कराई गांव का है. पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है. ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया जा सके.

यह भी पढ़ें:पूर्णिया पुलिस के सघन छापेमारी अभियान में 8 अपराधी गिरफ्तार, लूट के 50 मोबाइल बरामद

वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए:पुलिस दीपनगर थाना क्षेत्र के कराई गांव के समीप वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी बाइक सवार युवक उधर से गुजरा. पुलिस ने वाहन चेकिंग के लिए रोका. जिसके बाद बाइक के कागजात मांगे गए. लेकिन युवक के पास बाइक के कागज नहीं थे. जिस पर पुलिस को शक हुआ. जांच की गई तो पाया कि बाइक चोरी की है. उसके बाद पुलिस ने युवक के निशानदेही पर तीन और युवकों को गिरफ्तार किया गया, जो बाइक चोर गिरोह के सदस्य थे.

लूट के लिए चोरी की बाइक करते थे इस्तेमाल:इस संबंध में दीपनगर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर तीन और युवकों की गिरफ्तारी की गई है. सभी चोरी की बाइक का इस्तेमाल छिनतई और लूट में करते थे. गिरफ्तार युवकों की पहचान गुड्डू कुमार, अजय कुमार उर्फ सोनू, सिकंदर कुमार के अलावा एक नाबालिग भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर गिरोह के मुख्य सरगना तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:सारण में CSP कर्मी से लूट का पुलिस ने किया खुलासा, लूटी गई रकम सहित 4 अपराधी गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details