बिहार

bihar

मुजफ्फरपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Nov 1, 2020, 4:10 PM IST

मुजफ्फरपुर में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद लोगों ने रामनगर चौक पर जाम कर जमकर प्रदर्शन किया.

muzaffarpur
युवक की गोली मारकर हत्या

मुजफ्फरपुर: औराई प्रखंड के पनापुर एरिया गांव निवासी राजीव राय पिता देवेंद्र राय खैनी व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वो अपने घर से चंडिया खैनी पहुंचाने किसी व्यापारी के पास गये थे. वहां से अपने घर लौट रहे थे. लेकिन देर होने की वजह से परिवार के लोगों ने राजीव के नंबर पर फोन किया तो, फोन बंद आया.

गोली मार कर हत्या
परिवार के लोग परेशान होने लगे और खोजबीन करने लगे. जिसके बाद शाही मिनापुर गांव के लीची गाछी में शव को देख कर देविन्दर राये शोर मचाने लगे. उनके पुत्र राजीव राय की किसी ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. शव को देखकर लोग काफी रोने लगे. इस दौरान काफी लोग जुट गये.

गांव में हड़कंप
परिजनों ने औराई थाना को इसकी जानकारी दी. शव को औराई पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं रामनगर चौक पर जाम कर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. पूरे गांव में हड़कंप मच गया है.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
प्रशासन के आने के बाद लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया गया. साथ ही औराई थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और उसे जेल भेजा जाएगा. तब जाकर मामला शांत हुआ और रोड जाम हटाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details