बिहार

bihar

मुजफ्फरपुर में राजस्व कर्मचारी 50 हजार घूस लेते गिरफ्तार, पटना ले गई निगरानी टीम

By

Published : Jan 5, 2022, 4:05 PM IST

निगरानी विभाग ने एक बार फिर सरकारी कर्मचारी को घूस लेते गिरफ्तार किया है. निगरानी विभाग की ये कार्रवाई मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र (Mithanpura Police Station) में हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

निगरानी विभाग
निगरानी विभाग

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में निगरानी विभागकी टीम (Vigilance Arrested Revenue Staff In Muzaffarpur) ने एक राजस्व कर्मचारी को 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. जिले के मुसहरी अंचल के राजस्व कर्मचारी (Revenue Staff Ajit Kumar) अजीत कुमार को मिठनपुरा थाना क्षेत्र के हाथी चौक स्थित राजस्व ऑफिस से रंगे हाथ पकड़ा गया. निगरानी की टीम कर्मचारी को गिरफ्तार कर पटना के लिए रवाना हो गई.

इसे भी पढ़ें-पटना में 8 लाख रिश्वत लेते एग्जीक्यूटिव इंजीनियर गिरफ्तार, सुबह-सुबह निगरानी ने दबोचा

दरअसल निगरानी विभाग को लगातार राजस्व कर्मचारी अजीत कुमार के विरुद्ध शिकायत मिल रही थी. इसके द्वारा जमीन की दाखिल खारिज को लेकर हमेशा रिश्वत की मांग की जाती थी. निगरानी विभाग के विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता से भी 50000 के घूस की मांग की गई. जिसके बाद उसने निगरानी विभाग को शिकायत किया. निगरानी ने टीम गठित कर बुधवार को राजस्व कर्मचारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार अजीत कुमार वरीय पदाधिकारियों का काफी चहेता था. वो करोड़ों रुपये का आलीशान मकान भी बनवाया रहा है. कई बार उसके खिलाफ वरीय पदाधिकारियों को भी शिकायत मिली थी, इसके बावजूद भी उस पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई. गिरफ्तारी के बाद अब निगरानी विभाग इसे विशेष अदालत में पेश करेगी.

इसे भी पढ़ें-बिहार का धनकुबेर अधिकारीः छापेमारी में मिली बेशुमार दौलत, नकद सवा दो करोड़... 7 करोड़ के जमीन के कागजात बरामद

बता दें कि निगरानी विभाग की टीम इन दिनों बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. जिसमें कई अधिकारियों की अवैध संपत्ति उजागर हुई है और उन्हें सस्पेंड भी किया गया है. बिहार के कई सरकारी कर्मचारियों के पास से करोड़ों के सोने चांदी, लाखों रुपये और मकान जब्त किए जा चुके हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details