बिहार

bihar

मुजफ्फरपुर में हो रही जोरदार बारिश, DM ने अगले 24 घंटे के लिए जारी किया हाई अलर्ट

By

Published : Jul 20, 2020, 7:07 PM IST

शहर में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. तेज बारिश के कारण बूढ़ी गंडक नदी भी अपने उफान पर है. नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिले के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने शहर के सभी स्लुइस गेट को बंद करने का निर्देश दिया है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर: बिहार में मानसून अभी एक्टिव है. मुजफ्फरपुर में भी बीते 24 घंटे से जमकर बारिश हो रही है. बारिश के वजह से आम जनजीवन बेहाल है. वहीं जलजमाव के कारण पूरे शहर का नजारा झील में बदल गया है. डीएम कार्यालय सड़क के अलावे शहर के मोतीझील, कल्याणी, मिठनपुरा, भगवानपुर,अहियापुर, बीबीगंज, इमलीचक, माड़ीपुर जैसे महत्वपूर्ण इलाके में भी घुटने भर से से ज्यादा पानी जमा हो चुका है.

डीएम ने जारी किया अलर्ट
शहर में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. तेज बारिश के कारण बूढ़ी गंडक नदी भी अपने उफान पर है. नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिले के डीएम डॉ. चंद्रशेखर ने शहर के सभी स्लुइस गेट को बंद करने का निर्देश दिया है. इस वजह से भी शहर से जल निकासी नहीं हो पा रही है. डीएम ने जिला प्रशासन की टीम को 24 घंटे अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.

बूढ़ी गंडक नदी

'पानी की निकासी लगाए गए मोटर पंप'
मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने शहर में अगले 24 घंटे का अलर्ट भी जारी किया है. उन्होंने लोगों से अपने घरों में रहने की अपील भी की है. जलजमाव पर उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम हालात पर अपनी नजर बनाए हुए है. पानी की निकासी के लिए मोटर पंप लगाए गए हैं.

बारिश के कारण शहर में जलजमाव

डीएम ने कहा कि बारिश थमने के अगले 8 घंटे के भीतर शहर को जलजमाव से पूरी तरह मुक्त करा लिया जाएगा. वहीं गंडक से होकर शहर के कई निचले इलाकों में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर रहा है. जिसको लेकर के भी जिले की प्रशासनिक टीम लगातार गंडक के निचले इलाकों की मॉनिटरिंग कर रही है. उन्होंने जिला प्रशासन की टीम को 24 घंटे अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बिहार में मानसून एक्टिव
गौरतलब है कि बिहार में मानसून अभी एक्टिव है. मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश जिले में गले 72 घंटे को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग ने भारी बारिश के साथ ही वज्रपात की भी संभावना जताई है. बता दें कि मुजफ्फरपुर के अलावे राजधानी पटना,बक्सर, मुंगेर, लखीसराय और बेगूसराय और कई अन्य जिले में बीते रविवार से ही जोरदार बारिश हो रही है. इसके अलावे कई जिले में सोमवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details