बिहार

bihar

बिहार पुलिस परीक्षा: धरा गया 'मुन्ना भाई', कान में ब्लूटूथ लगा सॉल्व कर रहा था पेपर

By

Published : Jan 12, 2020, 5:03 PM IST

पकड़ा गया युवक धनंजय परीक्षा में नकल करने के लिए कान में ब्लूटूथ लगाकर पेपर दे रहा था. इस बीच शिक्षक की नजर धनंजय पर पड़ी. शिक्षक को देखते ही उसने ब्लूटूथ को कान के अंदर छुपाना चाहा. ब्लूटूथ छुपाने के प्रयास में यंत्र उसके कान के अंदर चला गया.

bihar police recruitment exam
बिहार पुलिस परीक्षा

मुजफ्फरपुरः जिले में आयोजित बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में एक मुन्ना भाई गिरफ्तार हुआ है. पकड़े युवक की पहचान धनंजय कुमार के रुप में हुई है. वह कान में ब्लूटूथ (इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस)लगा कर पेपर दे रहा था. केंद्र अधीक्षक ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है.

ब्लूटूथ लगाकर दे रहा था पेपर
छात्र धनंजय परीक्षा में नकल करने के लिए कान में ब्लूटूथ लगाकर पेपर दे रहा था. इस बीच शिक्षक की नजर धनंजय पर पड़ी. शिक्षक को देखते ही उसने ब्लूटूथ को कान के अंदर छुपाना चाहा. ब्लूटूथ छुपाने के प्रयास में यंत्र उसके कान के अंदर चला गया. यंत्र को निकालने के लिए उसे सदर अस्पताल भेजा गया.

पकड़ा गया मुन्ना भाई धनंजय कुमार

एसकेएमसीएच रेफर
सदर अस्पताल में छात्र का इलाज संभव नहीं था. इसके लिए उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. चिकित्सकों के अनुसार उसका इलाज सदर अस्पताल में संभव नहीं था. फिलहाल, युवक के इलाज के बाद उस पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details