बिहार

bihar

मुजफ्फरपुर में लकड़ी की आड़ में विदेशी शराब की तस्करी, शराब से भरा ट्रक जब्त

By

Published : Dec 17, 2022, 2:17 PM IST

मुजफ्फरपुर में विदेशी शराब (Foreign Liquor in Muzaffarpur) की बड़ी खेप बरामद की गई है. मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संदिग्ध हालात में खड़े एक ट्रक से शराब बरामद करने के बाद उसे कब्जे ले लिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मुजफ्फरपुर में विदेशी शराब बरामद
मुजफ्फरपुर में विदेशी शराब बरामद

मुजफ्फरपुर में ट्रक से विदेशी शराब

मुजफ्फरपुर:बिहार में पूर्ण शराब बंदी (Complete liquor ban in Bihar) होने के बाद भी अब तक सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गवा दी है. कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है लेकिन शराब माफियाओं में प्रशासन का कोई खौफ नजर नहीं आ रही है. मुजफ्फरपुर में विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है. मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संदिग्ध हालात में खड़ी एक ट्रक को कब्जे में लिया है. जिसके बाद जांच के दैरान पता चला कि लकड़ी की आर में अवैध शराब का कारोबार हो रहा था.

पढ़ें-एम्बुलेंस में भरकर पंजाब से बिहार लेकर आए विदेशी शराब, मुजफ्फरपुर पुलिस ने दबोचा

लकड़ी की आड़ में विदेशी शराब का धंधा: सदर थाना क्षेत्र में मिले ट्रक से पुलिस को बड़ी मात्रा में विदेशी शराब के कार्टून बरामद हुए हैं. पूरे मामले पर पूछे जाने पर सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक खड़ी ट्रक की चेकिंग की गई जिसमें भाड़ी मात्रा में अवैध शराब है जब्त हुई है. इस ट्रक में लकड़ी लोड कर ले जाया जा रहा था लेकिन जब पुलिस ने इसकी जांच कि तो अंदर से कई विदेशी शराब के कार्टून बरामद हुए हैं.

"गुप्त सूचना के आधार पर एक खड़ी ट्रक की चेकिंग की गई जिसमें भाड़ी मात्रा में अवैध शराब है जब्त हुई है. इस ट्रक में लकड़ी लोड कर ले जाया जा रहा था लेकिन जब पुलिस ने इसकी जांच कि तो अंदर से कई विदेशी शराब के कार्टून बरामद हुए हैं."-सत्येंद्र मिश्रा थानाध्यक्ष, सदर थाना, मुजफ्फरपुर

शराब माफियाओं में नहीं दिख रहा खौफ:छपरा में जहरीली शराब कांड के बाद भी शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. वह दिनदहाड़े शराब की तस्करी करने में लगे हैं. फिलहाल इस घटना से प्रशासन फिर सवालों के घेरे में आ गई है. वहीं सदर थाना पुलिस ने मामले जब्त सभी विदेशी शराब को नष्ट करने की बात कही है.



पढ़ें-मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी: 1.5 करोड़ की शराब बरामद, हरियाणा में बने उत्तराखंड नंबर वाले ट्रक में मिला तहखाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details