बिहार

bihar

Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, पार्टी में विवाद होने पर फायरिंग

By

Published : Jul 2, 2023, 9:32 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में गोलीबारी (Firing In Muzffarpur) का मामला सामने आया है. इस घटना में एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली लगी है, जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. जिस स्थान पर घटना हुई वहां पार्टी चल रही थी. इसी पार्टी में गोली चली है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारी गई है. घटना जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के माधोपुर की है. जहां एक निर्माणाधीन मकान में पहले पार्टी हुई थी, उसके बाद गोली चली है. जिसमें प्रॉपर्टी डीलर राजीव कुमार सिंह को गोली लगी. गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए दूसरे निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ेंःShootout At Darbhanga : सफारी गाड़ी को घेरकर चारों तरफ से दनादन फायरिंग, 3 की मौत

इस जगह कई बार हुआ है विवादः गोलीबारी की घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर सदर थाना पुलिस और मनियारी थाना पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी गई है. बताया जाता है कि निर्माणाधीन मकान के पास ही एक जमीन को लेकर पूर्व में भी विवाद हुआ था. अब गोलीबारी की घटना हुई है. घटना के पीछे क्या कुछ वजह है, अभी साफ नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस की टीम पूरे मामले पर जांच पड़ताल कर रही है.

खून के धब्बे मिलेःघटनास्थल पर कई जगह खून के धब्बे मिले हैं. राजीव सिंह मूल रूप से सदर थाना क्षेत्र के मझौली धर्मदास के रहने वाले हैं. माधोपुर इलाका में हाल के दिनों में कई विवाद हो चुके हैं. ऐसे में प्रशासन के लिए यह चुनौती होगी कि घटना के पीछे क्या कुछ वजह है, उसे पता कर कार्रवाई करे. स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है.

"मनियारी थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटना के बाद सामने आई है. एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली लगी है. पुलिस की टीम मौके पर जांच पड़ताल कर रही है. सभी बिंदुओं पर जांच हो रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा."-अभिषेक आनंद, डीएसपी पश्चिमी, मुजफ्फरपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details