बिहार

bihar

मुख्य सचिव ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, परिसर में साफ-सफाई रखने का दिया निर्देश

By

Published : Oct 30, 2021, 9:19 PM IST

बिहार सरकार के मुख्य सचिव शनिवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे. जहां उन्होंने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और वहां साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.

अस्पताल का किया निरीक्षण
अस्पताल का किया निरीक्षण

मुजफ्फरपुर: बिहार सरकार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण(Chief Secretary Tripurari Sharan) शनिवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे. इस दौरान वह अचानक सदर अस्पताल पहुंच गये. जहां उन्होंने टीकाकरण केंद्र, जनरल वार्ड एवं एमसीएच भवन का निरीक्षण (Inspection of Muzaffarpur Sadar Hospital) किया. इस दौरान सिविल सर्जन को अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि चिकित्सक एवं अस्पताल प्रशासन अपने कर्तव्यों का ठीक तरीके से निर्वहन करे.

ये भी पढ़ें- सैलरी कम होने से नाराज चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों ने कहा- 'आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी में ही करेंगे आत्मदाह'

बता दें कि मुख्य सचिव ने सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक चलने वाले टीकाकरण केंद्र का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एएनएम और वैक्सीनेटर से बातचीत कर टीकाकरण की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को कोविड-19 टीकाकरण (Covid-19 Vaccination) की रफ्तार बढ़ाने का निर्देश दिया. उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि टीकाकरण जारी रहनी चाहिए. जिन लोगों ने दूसरा डोज नहीं लिया, उन्हें जल्द द्वितीय डोज से आच्छादित किया जाये. जिला प्रशासन व्यापक जागरुकता अभियान चलाते हुए डोर टू डोर कैंपेन करना सुनिश्चित करे.

इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त मिहिर कुमार सिंह, जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत, उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, सहायक समाहर्ता श्रेष्ठ अनुपम, अपर समाहर्ता आपदा डॉ. अजय कुमार, डीपीआरओ कमल सिंह, सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा समेत सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-बेस्ट ऐप से बिहार के सरकारी स्कूलों की होगी निगरानी, पौने तीन लाख शिक्षकों को दिया गया वेतन

ABOUT THE AUTHOR

...view details