बिहार

bihar

सुरक्षा के सुरक्षा के दृष्टिकोण से एलएस कॉलेज में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, कॉलेज कैंपस में होगी सुरक्षा गार्डों की तैनाती

By

Published : Nov 29, 2020, 4:03 AM IST

Updated : Nov 29, 2020, 4:39 AM IST

एलएस कॉलेज में छात्र की हत्या के बाद पुलिस प्रशासन ने विश्वविद्यालय के सभी हॉस्टल को खाली कराकर बंद करा दिया है. इस मुद्दे पर शनिवार को कॉलेज के प्राचार्य ने प्रेस वार्ता को आयोजित किया.

एलएस
एलएस

मुजफ्फरपुर: एलएस कॉलेज में बिहार विधान सभा चुनाव के मतगणना के दिन दिनदहाड़े एक छात्र की हत्या के बाद से ही पठन पाठन बंद हो गया है. पुलिस प्रशासन ने कॉलेज और विश्वविद्यालय के सभी हॉस्टल को खाली करकर बंद करा दिया है. इस मुद्दे पर शनिवार को एलएस कॉलेज के प्राचार्य ने अपने चेंबर में प्रेस वार्ता को आयोजित किया. जिसमें उन्होंने कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था लेकर निर्णय लिए गये फैसलों को लेकर जानकारी दी.

डॉ. ओपी राय, प्राचार्य, एलएस कॉलेज

छात्र की हत्या, बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण
'बीते दिनों पहले परिसर में जो घटना घटित हुई जो छात्र की हत्या हुई. वह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण थी जिसके बाद जिला प्रशासन ने छात्रावास को बंद रखने का विशेष निर्देश जारी किया है. साथी शिक्षकों और छात्रों को स्थिति सामान्य होने तक ध्यान रखना चाहिए और इस स्थिति से निपटने के लिए कॉलेज प्रशासन हर कदम उठा रहा है.'- डॉ. ओपी राय, प्राचार्य, एलएस कॉलेज

देखें रिपोर्ट

पढ़ें-मुजफ्फरपुर: एलएस कॉलेज में छात्र की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने सिर में मारी 8 गोलियां

लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
'कॉलेज के प्राचार्य ने इस घटना के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से कॉलेज प्रशासन के खिलाफ हो रहे दुषप्रचार को भी साजिश बताया गया. प्राचार्य ने कहाकी सोशल मीडिया पर भ्रामक और आधारहीन बाते कहीं जा रही है. वहीं कॉलेज प्रशासन आज भी पठन-पाठन स्थिति को पटरी पर लाने के लिए प्रयासरत हैं और जिला प्रशासन से प्राप्त निर्देश के आलोक में कॉलेज कैंपस में शीघ्र ही सुरक्षा गार्ड की प्रतिनियुक्ति होगी. वहीं कॉलेज परिसर में एक दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.'- डॉ. ओपी राय, प्राचार्य, एलएस कॉलेज

Last Updated : Nov 29, 2020, 4:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details