बिहार

bihar

मुजफ्फरपुर में कार सवार ने दो युवकों को रौंदा, एक की मौत, आक्रोशितों ने चालक की जमकर की धुनाई

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 1, 2023, 6:46 PM IST

Muzaffarpur Road Accident: मुजफ्फरपुर में उस वक्त जमकर हंगामा हुआ जब कार सवार ने दो युवकों को को बीच सड़क रौंद दिया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. उसके बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस के सामने ही कार चालक की जमकर पिटाई कर दी.

मुजफ्फरपुर में कार सवार ने दो युवकों को रौंदा
मुजफ्फरपुर में कार सवार ने दो युवकों को रौंदा

मुजफ्फरपुर:जिले में कार सवार ने दो युवकों को रौंद दिया गया. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि, एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया.

मुजफ्फरपुर में कार सवार ने दो युवकों को रौंदा: आक्रोशित लोगों ने आरोपी चालक की जमकर पिटाई की. चालक बुरी तरह से घायल हो गया है. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी की स्थिति बन गई. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए. पूरा मामला औराई थाना क्षेत्र के खेसारी गांव के पास की है, जहां तेज रफ्तार कार के चालक ने दो युवकों को रौंद दिया.

एक युवक की मौके पर मौत:दोनों युवक एक ही साइकिल पर सवार थे. मृतक की पहचान माधोपुर गांव निवासी अनिल सहनी (उम्र 30) के रूप में हुई है. उग्र भीड़ ने पुलिस की मौजूदगी में चालक की जमकर धुनाई की है, जिसका वीडियो भी सामने आया है. वहीं इस हादसे में दूसरा युवक विपिन साहनी (28) की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, जिन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कालेज भेज गया है.

आक्रोशितों ने किया हंगामा: इस सड़क हादसे से गुस्साए स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर जमकर हंगामा किया है. ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि कार चालक नशे की हालत में था, जिसके कारण उसने कार से अपना नियंत्रण खो दिया. इसी क्रम में तेज रफ्तार कार के चपेट में दोनों ग्रामीण आ गए.

घटना का वीडियो वायरल: वहीं, इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा रहा है कि आरोपी युवक को पुलिस हिरासत में लेकर जा रही है. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुटे हुए हैं. पुलिस के पास ही आरोपित की पिटाई करने लगते हैं. पुलिस किसी तरह से आरोपी को आक्रोशितों के चंगुल से छुड़ा पाती है.

ये भी पढ़ेंः

Jamui SI Murder: अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने पुलिस वाहन को मारी टक्कर, दारोगा की मौत, एक की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details