बिहार

bihar

मुजफ्फरपुर: हथियार के साथ आजाद हिंद फौज के 3 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jan 25, 2021, 8:19 PM IST

सीतामढ़ी की ओर से एक अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन व्यक्ति आ रहे थे. पुलिस ने जब उन्हें चेकिंग के लिए रोकना चाहा तो वे लोग भागने का प्रयास करने लगे. इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

muzaffarpur
muzaffarpur

मुजफ्फरपुर: जिले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने आजाद हिंद फौज के तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. मामला अहियापुर थाना क्षेत्र का है. तीनों अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और तीसरे अपराधी धनंजय के पास से कट्टा बरामद हुआ है.

पुलिस ने किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि अहियापुर थाना क्षेत्र के मेडिकल ओवर ब्रिज के नीचे वाहनों की जांच चल रही थीं. सीतामढ़ी की ओर से एक अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन व्यक्ति आ रहे थे. पुलिस ने जब उन्हें चेकिंग के लिए रोकना चाहा तो वे लोग भागने का प्रयास करने लगे. इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

बरामद हथियार

कुंदन सिंह हत्याकांड में स्वीकारी संलिप्तता
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान प्रिंस, आयुष और धनंजय के रूप में हुई है. पुलिस तीनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है. धनंजय ने बैरिया के ट्रांसपोर्टर कुंदन सिंह हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details