बिहार

bihar

मुजफ्फरपुरः दोहरे हत्याकांड में 3 गिरफ्तार, पूछताछ के बाद भेजा गया जेल

By

Published : Jan 17, 2020, 12:02 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 12:27 PM IST

मुजफ्फरपुर के रिटायर्ड सहायक निबंधक महानिरीक्षक अजय कुमार शर्मा और उनकी पत्नी रेणु शर्मा की हत्या की साजिश जेल में सोनू और ओमकार नाथ ने रची थी. सीतामढ़ी के अफरान के माध्यम से नीतेश पटेल को हत्या की सुपारी दी गयी थी. यह खुलासा नीतेश के अपने बयान में किया है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुरः जिले के दोहरे हत्याकांड में एसआईटी को बड़ी सफलता मिली है. एसआईटी ने साहेबगंज थाना क्षेत्र से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है.

मुजफ्फरपुर के रिटायर्ड सहायक निबंधक महानिरीक्षक अजय कुमार शर्मा और उनकी पत्नी रेणु शर्मा की हत्या की साजिश जेल में सोनू और ओमकार नाथ ने रची थी. सीतामढ़ी के अफरान के माध्यम से नीतेश पटेल को हत्या की सुपारी दी गयी थी. यह खुलासा नीतेश ने अपने बयान में किया है.

पुलिस गिरफ्त में अपराधी

7 जनवरी को हुई थी हत्या
नीतेश ने पुलिस को बताया कि जेल में उसकी दोस्ती सीतामढ़ी के अफरान से हुई थी. उसने सोनू और ओमकार नाथ से उसका परिचय कराया. दोनों ने उसे इस हत्याकांड की सुपारी दी थी. इसके लिए उसे पैसे का लोभ दिया गया. नीतेश जेल से निकला तो शुभम की मदद से 7 जनवरी को हत्याकांड को अंजाम दिया.

नितेश की है आपराधिक पृष्ठभूमि

एसएसपी जयंत कांत का बयान
एसएसपी जयंत कांत ने कहा कि नितेश के पास से जब्त मोबाइल से पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. इसमें उसका कई कुख्यातों से संपर्क होने के बारे में भी पता लगा है. पुलिस जांच में पता लगा कि पैसे लेकर अपराध की घटना को अंजाम देना उसने अपना पेशा बना लिया था. उसने बरुराज में व्यवसायी को गोली मारने की बात भी स्वीकार की है. मोबाइल से मिले सभी संदिग्ध नंबरों को खंगाला जा रहा है.
Intro:मुज़फ़्फ़रपुर के दोहरे हत्याकांड में जिला पुलिस व एसआईटी ने साहेबगंज थाना क्षेत्र से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है । पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है ।Body:मुजफ्फरपुर रिटायर्ड सहायक निबंधक महानिरीक्षक अजय कुमार शर्मा व उनकी पत्नी रेणु शर्मा की हत्या की साजिश जेल में सोनू व ओमकार नाथ ने रची थी. सीतामढ़ी के अफरान के माध्यम से नीतेश पटेल को हत्या की सुपारी दी गयी थी. यह खुलासा नीतेश के स्वीकारोक्ति बयान से हुआ है. नीतेश ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि जेल में उसकी दोस्ती सीतामढ़ी के अफरान से हुई थी. उसने सोनू व ओमकार नाथ से उसका परिचय कराया था. दोनों ने उससे कहा कि जेल से छूटने के बाद तुम्हें ब्रह्मपुरा में रिटायर्ड अधिकारी का मर्डर करना है. इसके लिए तुम्हें अच्छा पैसा मिलेगा. जेल से निकलने के बाद वह अपने गांव रामपुर असली में रह रहा था. पांच जनवरी 2020 को वह अपने घर पर था. इस बीच अफरान उससे मिलने आया और कहा कि सोनू और ओमकार नाथ ने जो कहा है, उसे सात जनवरी को करना है. तुम इसमें अपने और साथियों को शामिल कर लो. अफरान के कहने पर शुभम को पैसे का लालच देकर इसकांड में शामिल कर लिया.
बाइट जयंत कांत एसएसपी मुज़फ़्फ़रपुर ।Conclusion:नितेश के पास से जब्त मोबाइल से पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। इसमें उसका कई कुख्यातों से संपर्क होने के बारे में पता लगा है। पुलिस जांच में पता लगा कि उसने सुपारी लेकर अपराध करने को पेशा बना लिया था। इससे पूर्व भी बरुराज में व्यवसायी पर गोलीबारी करने में उसने सुपारी लेने की बात स्वीकार की। उसके मोबाइल से मिले सभी संदिग्ध नंबरों को खंगालना शुरू कर दिया है।
Last Updated : Jan 17, 2020, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details