बिहार

bihar

मुंगेर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

By

Published : Dec 9, 2021, 10:23 AM IST

मुंगेर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide By Hanging) कर ली. परिजनों के मुताबिक कुछ दिन से वह परेशान था. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पढ़ें पूरी खबर..

youth commits suicide
फांसी लगाकर की आत्महत्या

मुंगेर:बिहार के मुंगेर जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र के कंतपुर में एक 33 वर्षीय युवक ने पंखे से लटककर आत्महत्या (Suicide By Hanging From Fan) कर ली.घटना की जानकारी मिलते ही नया रामनगर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया. मृतक की पहचान कंतपुर निवासी कांता प्रसाद के 33 वर्षीय पुत्र भावानंद कुमार के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें:सीतामढ़ी में पंखे से लटका मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि भावानंद कुमार बुधवार रात सोने गया और अपने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या (Youth Commits Suicide) कर ली. उस वक्त घर के सभी सदस्य अपने-अपने कमरे में थे. परिजन जब भवानंद को रात में खाना के लिए जगाने गए तो भावानंद नहीं जगा. सभी लोग परेशान हो गए. काफी प्रयास के बाद जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों को शक हुआ, जब दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर युवक पंखे से लटका मिला.

परिजनों ने बताया कि भावानंद पहले काफी परेशान रहा करता था. वह एक बार और आत्महत्या करने का प्रयास किया था. लेकिन वह बच गया. इस बार वह पंखे से झूल गया और उसे कोई नहीं बचा पाया. वह मानसिक रूप से परेशान था. अपनी परेशानी किसी को नहीं बताता था, लेकिन उसको देखने से सभी लोगों को लगता था कि वह अंदर ही अंदर कुछ परेशान है.

परिजनों के मुताबिक पूछने पर भी वह किसी को कुछ भी नहीं बताता था. केवल खाना खाता और सो जाता था. ज्यादा बात वह किसी से नहीं करता था. इस संबंध में थानाध्यक्ष कौशल कुमार सिंह ने बताया कि युवक की मौत की सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:इंजीनियर ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- 'मैं अपनी पत्नी और ससुराल वालों से परेशान हूं..'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details