बिहार

bihar

Munger Crime News: अवैध संबंध के विरोध में पति की हत्या, पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर की थी वारदात

By

Published : Mar 20, 2023, 7:10 AM IST

मुंगेर में अवैध संबंध का विरोध करने पर पति को मार डाला. शहर के ईस्ट कॉलोनी इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी का किसी और पुरुष के साथ अवैध संबंध रखने के लिए जब मना किया. तभी पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर धारदार हथियार से हत्या कर दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर...

मुंगेर में पति की हत्या
मुंगेर में पति की हत्या

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में व्यक्ति की हत्याकर दी गई. रेलवे कॉलोनी क्वार्टर नंबर 2/AB कैंट रोड निवासी रेलकर्मी जितेंद्र कुमार की शादी साल 2012 में हुई थी. तभी से जितेंद्र की पत्नी के चाल चलन से जितेंद्र खफा रहता था. उसने कई बार इसके लिए उसे समझाया, जबकि वह नहीं मानी. उसके बाद ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर इसकी हत्या कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढे़ं-मुंगेर में पोल में पटककर एक व्यक्ति की हत्या

पति के फुफेरे भाई से हुआ प्यार: मुंगेर निवासी जितेंद्र की शादी लखीसराय स्थित अभयपुर निवासी ममता से हुई थी. शादी के बाद से ही ममता को जितेंद्र के फुफेरे भाई अजित से प्यार का चक्कर चलने लगा. तभी वे लोग एक दूसरे से जितेन्द्र से छिपकर मिलने लगे. दोनों एक दूसरे से देर रात तक मोबाइल फोन से बात करने लगे. इसकी जानकारी मिलने पर जितेन्द्र विरोध करने लगा. तब गुस्से में आकर महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और धारदार हथियार से हत्या कर दी.

बच्चे के पिता से हुआ था प्यार:जानकारी के मुताबिकजितेन्द्र का फुफेरा भाई अजित भी शादीशुदा है. उसका भी एक बच्चा है. वह दिल्ली में रहकर काम करता है. इन दोनों में पहले भी कई बार विवाद हो चुका है. जिसका परिणाम यह हुआ कि आज ही सुबह में 3 बजे के आसपास अजित दिल्ली से लौटकर आया. उसके बाद ममता ने धारदार हथियार से जीतेन्द्र पर हमला कर दिया. इस हमले में जीतेन्द्र के शरीर पर कई जगहों पर गहरे जख्म के निशान भी मौजूद है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी ममता और उसके आशिक अजित को गिरफ्तार कर लिया है.

बहू ने की हत्या: मृतक के पिता योगेन्द्र राम ने बताया कि बड़ी ही तबाही में रहकर अपने बेटे की परवरिश की थी. आज मेरी बहू ने ही अपने आशिक के साथ मिलकर बड़ी ही बेरहमी से उसे मौत के घाट उतार दिया. उन्होंने कहा कि अब उनलोगों के जीने का कोई सहारा नहीं बचा. इसलिए मृतक के तीन वर्षीय पुत्र की परवरिश की जिम्मेदारी उसके बहू से छीनकर उसे सौंप दी जाए.

"आज बहू ने ही अपने आशिक के साथ मिलकर बड़ी ही बेरहमी से मेरे बेटे को मौत के घाट उतार दिया. अब जीने का कोई सहारा नहीं बचा. इसलिए मृतक के तीन वर्षीय पुत्र की परवरिश की जिम्मेदारी उसके बहू से छीनकर उसे सौंप दी जाए":- योगेन्द्र राम, मृतक के पिता

ABOUT THE AUTHOR

...view details