बिहार

bihar

मुंगेर पुलिस ने 3 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, पंचायत चुनाव में खलल डालने की थी तैयारी

By

Published : Oct 20, 2021, 7:50 PM IST

मुंगेर के हवेली खड़गपुर इलाके से जिन तीन नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, उनकी कई मामलों में तलाश थी. ये लोग पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दौरान खलल डालने के लिए साजिश रच रहे थे.

तीन नक्सली गिरफ्तार
तीन नक्सली गिरफ्तार

मुंगेर: बिहार के मुंगेर (Munger) में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खतरनाक मंसूबे को नाकाम कर दिया है. पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में खलल डालने की तैयारी कर रहे तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी पर अलग-अलग थानों में मुकदमा दर्ज है.

ये भी पढ़ें:जज्बे को सलाम: मतदान केंद्रों पर पहुंची महिला वोटरों ने कहा- 'एक दिन भीग भी गए तो कोई बात नहीं'

हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के जंगल से इन तीनों नक्सलियों को मुंगेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों नक्सली बसन्त तुरी, बुद्धू टुड्डू, अशोक कोड़ा पिछले कई दिनों से अलग-अलग इलाकों में पंचायत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों से चुनाव लड़ने के एवज में लेवी वसूल रहे थे. जो नहीं देते थे, उन्हें चुनाव नहीं लड़ने का फरमान संबंधी नक्सली पोस्टर भी इलाके में चिपकाकर प्रत्याशी को आतंकित कर रहे थे. तीनों नक्सली बड़े एरिया कमांडर के संपर्क में थे. इनकी गिरफ्तारी से हवेली खड़गपुर प्रखंड में 24 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने की उम्मीद की जा रही है.

ये भी पढ़ें: मुंगेरः 12 घंटे के अंदर 49 लाख लूट मामले का खुलासा, 45 लाख से ज्यादा बरामद

इस संबंध में जानकारी देते हुए नक्सल अभियान एसपी राजकुमार राज ने बताया कि तीनों नक्सली एरिया कमांडर बहादुर कोड़ा के खास थे. तीनों पिछले कई दिनों से पंचायत चुनाव में नक्सली धमक बनाने के लिए अलग-अलग क्षेत्र में नक्सली पोस्टर चिपका रहे थे.

एसपी ने कहा कि ये नक्सली प्रत्याशियों से चुनाव लड़ने के एवज में मोटी रकम वसूल कर संगठन को पहुंचा रहे थे. इन पर अलग-अलग थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज हैं. पुलिस को कई वर्षों से इनकी तलाश थी. इनकी गिरफ्तारी से नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details