बिहार

bihar

बिहार में शराबबंदी बेअसरः कोर्ट से जमानत लेकर शराब की तस्करी कर रहे तस्कर

By

Published : Nov 22, 2022, 6:14 PM IST

बिहार के मुंगेर (Munger Crime News) में वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक ऑटो चालक को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात है कि गिरफ्तार ऑटो चालक शराब तस्करी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. जमानत पर मिलने के बाद फिर शराब के साथ पकड़ गया. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार में शराबबंदी बेअसर
बिहार में शराबबंदी बेअसर

मुंगेरःबिहार में शराबबंदी बेअसर (Liquor ban ineffective in Bihar) हो गया है. तस्कर का हिम्मत ऐसा कि एक बार जेल जाने के बाद भी तस्करी करना बंद नहीं कर रहे. कोर्ट से जमानत लेकर शराब की तस्करी (Liquor Smuggling In Munger) करते हैं. इसका उदाहरण मुंगेर में शराब तस्करी में देखने को मिला. जो शराब की तस्करी मामले में एक बार जेल जा चुका है. मामले में कोर्ट ने उसे जमानत दे दी है इसके बावजूद शराब की तस्करी करते पकड़े जा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःवैशाली हादसे के आरोपी ट्रक ड्राइवर का कबूलनामा- 'लाइन होटल में 40 की मिलती दारू, पी थी शराब'

720 बोतल अंग्रेजी शराब बरामदःदरअसल, मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में तीन बटिया चौक पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. वाहन जांच अभियान के तहत भागलपुर-बरियारपुर एनएच-80 होते हुए मुंगेर की ओर आ रहे एक ऑटो को रोका गया. जब ऑटो की जांच की गई तो पुलिस को ऑटो में रखे छोटे-छोटे कार्टन में छिपाकर रखी गई 720 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई. इस मामले में शराब तस्कर विभीषण मंडल के पुत्र अशोक मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है.

"मुफस्सिल थाना की पुलिस तीन बटिया के पास वाहन जांच अभियान चला रही थी. अभियान के दौरान मुंगेर शहर में प्रवेश कर रहे एक ऑटो को जांच के लिए रोका गया. तलाशी के क्रम में कार्टन में छिपाकर रखे 180 एमएल के लगभग 720 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. गिरफ्तार अशोक मंडल पूर्व में भी शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. फिलहाल वह जमानत पर बाहर था."-आरके सिन्हा, थानाध्यक्ष, मुफस्सिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details