बिहार

bihar

भागलपुर स्टेशन उड़ाने की धमकी देने वाला नक्सली गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

By

Published : Aug 5, 2021, 8:01 PM IST

Naxalite arrested
नक्सली गिरफ्तार

भागलपुर रेलवे स्टेशन (Bhagalpur Railway Station) को उड़ाने की धमकी देने वाले नक्सली को मुंगेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नक्सली ने मुंगेर के मीर कासिम का किला, जमालपुर रेलवे स्टेशन, जमालपुर रेलवे सुरंग और आरपीएफ बैरक उड़ाने की भी साजिश रची थी.

मुंगेर:भागलपुररेलवे स्टेशन (Bhagalpur Railway Station) को उड़ाने की धमकी देने वाले नक्सली को मुंगेर पुलिस ने चिरैयाबाद से हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए नक्सली की पहचान नंदन के रूप में हुई है. वह चिरैयाबाद का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें-बाढ़ प्रभावित 4 जिलों का हवाई सर्वेक्षण कर CM नीतीश ने कहा- बढ़ सकता है खतरा

नक्सली ने मुंगेर के मीर कासिम का किला, जमालपुर रेलवे स्टेशन, जमालपुर रेलवे सुरंग और आरपीएफ बैरक उड़ाने की भी साजिश रची थी. नक्सलियों की साजिश थी कि आरपीएफ के अधिकारी को बंधक बनाकर करोड़ों की फिरौती वसूल की जाए. नंदन ने एटीएस (ATS) को फोन कर भागलपुर रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी दी थी.

देखें वीडियो

नंदन को एसटीएफ (STF) और नक्सल अभियान एएसपी राज कुमार राज की टीम ने गुरुवार को नया रामनगर थाना क्षेत्र के चिरैयाबाद इलाके से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सली के पास से एक पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ है. एएसपी ने कहा कि भागलपुर रेलवे स्टेशन को उड़ाने के अलावा भी कई खौफनाक कांड को अंजाम देने की साजिश के बारे में नंदन ने बताया है. जमालपुर स्टेशन और मुंगेर का किला उड़ाने की भी साजिश रची गई थी.

भागलपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देने की धमकी के बाद पुलिस मोबाइल सर्विलांस के आधार पर नंदन तक पहुंची. इस संबंध में जानकारी देते हुए एएसपी अभियान राजकुमार राज ने कहा, 'नंदन की निशानदेही पर हवेली खड़गपुर प्रखंड के ऋषिकुंड जंगल से एक थैली बरामद की गई. इसमें एक पिस्टल, दो कारतूस और नक्सली साहित्य बरामद किया गया. नंदन 2 साल पहले नक्सली संगठन में शामिल हुआ था. ये लोग घटना को अंजाम देते इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए.'

"मुंगेर नक्सल प्रभावित जिला है. यहां नक्सली गतिविधि हमेशा बनी रहती है. नंदन की गिरफ्तारी के बाद एक बड़ी घटना होने से बची है. नक्सलियों के खौफनाक इरादों पर पानी फिरा है. इसके नेटवर्क में शामिल नक्सलियों की पहचान कर ली गई है. नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है. बहुत जल्द इनके टीम को ध्वस्त कर दिया जाएगा."- राज कुमार राज, एएसपी, अभियान

यह भी पढ़ें-Jehanabad Crime: कस्टडी में मौत पर रणक्षेत्र बना थाना, 4 पुलिसकर्मी जख्मी, हवाई फायरिंग से दहशत

ABOUT THE AUTHOR

...view details