बिहार

bihar

मुंगेरः 12 घंटे के अंदर 49 लाख लूट मामले का खुलासा, 45 लाख से ज्यादा बरामद

By

Published : Oct 19, 2021, 1:21 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 1:35 PM IST

मुंगेर पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर 49 लाख रुपये लूट के मामले का खुलासा किया है. जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर....

लूट का उद्भेदन
लूट का उद्भेदन

मुंगेरःसोमवार को कोतवाली थाना (Kotwali police station) क्षेत्र के शादीपुर इलाके में व्यवसाई से 49 लाख लूट के मामले (Robbery Case) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में कुल 3 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है. वहीं लूट के 45 लाख 12 हजार रुपये भी बरामद किए गए.

ये भी पढ़ेंःमुंगेर में 49 लाख की लूटपाट, बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

इस मामले में पुलिस तीनों गिरफ्तार लुटेरों से पूछताछ कर रही है कि लूट की घटना कैसे अंजाम दिया और इसके लाइनर कौन थे? क्योंकि इतनी बड़ी लूट अगर हुई है तो निश्चित रूप से कहीं न कहीं लुटेरों के तार व्यवसाय के खास लोगों से भी जुड़े हो सकते हैं. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.

बताते चलें कि सोमवार की शाम 4:00 बजे के आसपास कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मक्ससपुर के रहने वाले लक्ष्मी साह के पुत्र गोपाल साह ने अपने 2 कर्मचारी को 50 लाख देकर बैंक में भेजा था. वह खुद अपनी बेटी के साथ बाइक से कर्मचारी के पीछे पीछे चल रहे थे.

इस दौरान शादीपुर मछली आदत के पास दो युवक ने मोटरसाइकिल से कर्मचारियों को धक्का मारा और उससे बैग छीनकर फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने महज 12 घंटों के अंदर छानबीन कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ेंःकूरियर कंपनी में लूटपाट, कर्मचारी के पेट पर पिस्टल रखकर तिजोरी से निकलवाए पैसे

Last Updated : Oct 19, 2021, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details