बिहार

bihar

Munger News: लड़की का अश्लील वीडियो बनाने वाला युवक कोलकाता से गिरफ्तार, मुंगेर की युवती को कर रहा था परेशान

By

Published : Mar 15, 2023, 5:27 PM IST

मुंगेर पुलिस ने एक युवती का अश्लील वीडियो वायरल (munger girl obscene video viral ) करने के मामले में कोलकाता से आरोपी को गिरफ्तार किया है. करीब 8-10 महीने से आरोपी युवक लड़की को परेशान कर रहा था. दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी. इसके बाद युवक ने युवती को विश्वास में लेकर उसका सारा डाटा हासिल कर लिया और पैसे की मांग करने लगा. ऐसा नहीं करने पर उसका अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने लगा. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंगेर: बिहार के मुंगेर की एक लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला और इस एवज में लड़की से पैसे की मांग करने वाले युवक को मुंगेर पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार (Accused arrested for making obscene video ) कर लिया है. लड़की मुंगेर के तारापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. लड़की की आरोपी युवक से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई थी. इसके बाद युवक ने लड़की से धनबाद में मुलाकात की और वहीं उसका वीडियो बना लिया. गिरफ्तार आरोपी युवक का नाम सूरज प्रकाश सिंह है.

ये भी पढ़ेंः'खान' से 'मंडल' बनी तनीषा ने मुंगेर में रचाई शादी, पति की रक्षा के लिए सीएम से लगायी गुहार

काफी दिनों से लड़की को परेशान कर रहा था आरोपीःसूरज पीड़ित युवती को काफी दिनों से परेशान कर रहा था. सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद युवक ने किसी तरह से युवती के नाम से सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चलाए जाए रहे अकाउंट को हैक कर लिया. इसके बाद युवती एक प्रतियोगी परीक्षा देने धनबाद गई थी. वहां सूरज उस युवती से मिला और उसे कोल्डड्रिंक में नशीली गोली मिलाकर पिला दी. इसके बाद से उसका अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा, नहीं तो इसके एवज में पांच लाख रुपये देने की मांग की. युवती ने जब ऐसा नहीं किया तो उसकी फोटो वायरल कर परेशान करने लगा.

लड़की की अश्लील वीडियो और फोटो कर दी वायरलः इसके बाद युवती के परिजन ने थाने में केस दर्ज करवाया. तब तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार ने मामले की छानबीन के बाद एक टीम को युवक की गिरफ्तारी के लिए कोलकाता भेजा. पंकज कुमार ने बताया कि युवक लड़की के पहचान वालों को नंबर पर उसकी अश्लील फोटो और वीडियो भेज रहा था. तारापुर पुलिस ने कोलकाता में सूरज को उसके बहनोई मुकेश कुमार के घर से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लाया है. सूरज के दो मोबाइल को जब्त कर लिया गया है. सूरज खुद को धनबाद का रहने वाला बता रहा है.

"युवक लड़की के पहचान वालों को नंबर पर उसकी अश्लील फोटो और वीडियो भेज रहा था. तारापुर पुलिस ने कोलकाता में सूरज को उसके बहनोई मुकेश कुमार के घर से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लाया है. सूरज के दो मोबाइल को जब्त कर लिया गया है. सूरज खुद को धनबाद का रहने वाला बता रहा है"- पंकज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, तारापुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details