बिहार

bihar

मुंगेर के दियारा इलाके से अर्धनिर्मित हथियार और उपकरणों का जखीरा बरामद, चलाई जा रही थी मिनी गन फैक्ट्री

By

Published : Nov 22, 2022, 9:23 AM IST

Updated : Nov 22, 2022, 11:41 AM IST

मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र में गंगापार दियारा इलाके में अवैध हथियार का निर्माण (Gun factory found in Diara area of Munger) किया जा रहा था. पुलिस ने छापेमारी कर कई हथियार, अर्धनिर्मित हथियार और उपकरण बरामद किया. पढ़ें पूरी खबर.

मुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़
मुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में छह मिनी गन फैक्ट्रीका उद्भेदन (Mini Gun Factory Exposed in Munger ) किया गया. पुलिस की छापेमारी में दियारा क्षेत्र में चलाए जा रहे अवैध गन फैक्ट्री से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए. दरअसल, जिले के बरियारपुर थाना पुलिस ने छह मिनी गन फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है. इसमें एक देसी कट्टा, तीन अर्धनिर्मित देसी कट्टा, दो ड्रिल मशीन, 11 बैरल सहित हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये है. पुलिस को देख कर अवैध हथियार निर्माण करने वाले मौके से फरार हो गये.

ये भी पढ़ेंः कुटीर उद्योग की तरह यहां फैला है अवैध हथियार निर्माण का जाल, पंचायत चुनाव के चलते बढ़ी मांग

मुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़

बरियारपुर के दियारा में चल रहा था हथियार निर्माणः इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुंगेर एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बरियारपुर थाना क्षेत्र के गंगा पार दियारा इलाके के घोरघट बहियार में कुछ लोग अवैध तरीके से हथियार का निर्माण कर रहे थे. इसी सूचना के आधार पर बरियारपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, एसआई नागेंद्र राय और पीटीसी जवान ने रात्रि गश्ती के दौरान नाव से गंगा नदी पार कर घोरघट बहियार में छापेमारी की. यहां झाड़ी और छोटे-छोटे घासों के बीच अलग-अलग स्थानों पर छिपाकर रखा भारी मात्रा में अवैध हथियार और उपकरण को पुलिस ने बरामद किया.

अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले अपराधीः छापेमारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर अवैध हथियार बनाने में संलिप्त अपराधी छोटे नाव का सहारा लेकर दूसरे किनारे से भागने में सफल रहे. अवैध निर्माण में संलिप्त व्यक्तियों की पहचना मो. इजाज, मो. गोसो, मो. सफ़ुद्दीन, मो. छोटू उर्फ कटकटु, राजो मंडल और मों आजाद और कार्य में लगे 6-7 अज्ञात मिस्त्री के रूप में पहचान की गई.

दियारा में हो रहा हथियार निर्माण:एसपी ने बताया कि मामले को लेकर बरियारपुर थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि इस छापेमारी में 6 मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है. इसमें छह बेस मशीन, देसी कट्टा, अर्धनिर्मित हथियार, बैरल, एक जिन्दा कारतूस सहित हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद किये गए. एसपी ने कहा कि फरार चल रहे सभी अपराधी दियारा इलाके में अवैध हथियार का निर्माण करते हैं और निर्माण हथियार को दूसरे राज्यों में बेचते हैं.

"बरियारपुर थाना क्षेत्र के गंगा पार दियारा इलाके के घोरघट बहियार में कुछ लोग अवैध तरीके से हथियार का निर्माण कर रहे थे. रात्रि गश्ती के दौरान नाव से गंगा नदी पार कर घोरघट बहियार में छापेमारी की. यहां झाड़ी और छोटे-छोटे घासों के बीच अलग-अलग स्थानों पर छिपाकर रखा भारी मात्रा में अवैध हथियार और उपकरण को पुलिस ने बरामद किया"- जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, एसपी, मुंगेर

Last Updated : Nov 22, 2022, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details