बिहार

bihar

पहले आग से तीन डिब्बे हुए खाक, फिर दो हिस्सों में बंटी स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट

By

Published : Feb 20, 2022, 6:52 AM IST

शनिवार को बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में आग (Fire in Train in Madhubani) लग गयी. आग लगने से ट्रेन के तीन डिब्बे जलकर खाक हो गये. दूसरी ओर जब इस हादसे के बाद ट्रेन को जयनगर ले जाया जा रहा था, बीच में ट्रेन दो हिस्सों में अचानक बंट गयी.

Swatantra Senani Express Train
Swatantra Senani Express Train

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के लिए शनिवार का दिन बेहद खराब रहा. मधुबनी रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की बोगी में अचानक आग (Fire in Swatantra Senani Express Train in Madhubani) लग गई. इससे अफरा-तफरी मच गई. हालांकि जब यह हादसा हुआ, उस समय ट्रेन खाली थी. स्टेशन पर मौजूद लोगों ने भी पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया. आग लगने से ट्रेन के तीन डिब्बे जलकर खाक हो गये.

ये भी पढ़ें: मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन में लगी भीषण आग

यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. उसके बाद जब ट्रेन को मधुबनी से जयनगर ले जाया जा रहा था, बीच में ट्रेन दो हिस्सों में अचानक बंट (Train cut into two parts in Madhubani) गयी. इसे देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई. इसके चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. बाद में रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. ट्रेन को फिर से सही ढंग से जोर जयनगर के लिए ले जाया गया. यह हादसा रेल कर्मचारियों की लापरवाही को दर्शाता है. गनीमत रही कि ट्रेन में पैसेंजर नहीं थे अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकती था.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: दिल्ली जा रही वैशाली एक्सप्रेस में लगी आग, आनन-फानन में ट्रेन से उतरे यात्री

बता दें कि शनिवार सुबह 09.13 बजे समस्तीपुर मंडल के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आग लग गई. तत्काल कार्रवाई करते हुए 09.50 बजे आग को बुझा लिया गया. डिब्बा पूरी तरह से खाली था. इस घटना में किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है. सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए थे. राजकीय रेल पुलिस/रेल सुरक्षा बल द्वारा घटना की जांच की जा रही है. रेल प्रशासन द्वारा इसे काफी गंभीरता से लिया गया है एवं इसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी. ज्ञात हो कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन बिहार के जयनगर से चलकर नई दिल्ली जाती है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details