बिहार

bihar

Madhubani News: सुगरवे नदी में बच्चा डूबा, नहाने के दौरान हुआ हादसा

By

Published : Aug 5, 2023, 3:30 PM IST

मधुबनी की सुगरवे नदी में बच्चा डूब गया है. वह अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था. कई घंटों के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका है. ग्रामीणों का कहना है कि नदी की धारा इतनी तेज है कि बच्चे का जीवित रहना मुश्किल लग रहा है.

मधुबनी में नदी में डूबने से बच्चे की मौत
मधुबनी में नदी में डूबने से बच्चे की मौत

मधुबनी: बिहार केमधुबनी में नदी में डूबने से बच्चे की मौत की आशंका जताई जा रही है. हालांकि अभी तक लाश बरामद नहीं हुई. बताया जाता है कि सुबह बच्चा अपने दोस्तों के साथ सुगरवे नदी में नहाने गया था. उसी दौरान वह नदी में छलांग लगाने के बाद गायब हो गया. बाद में उसके दोस्तों ने आकर बच्चे की मां को इस बारे में बताया. कई घंटे बाद भी बच्चे को ढूंढा नहीं जा सकता है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत हो गई होगी और लाश बह गई होगी. घटना अंधराठाढ़ी प्रखंड के पलार गांव की है.

ये भी पढ़ें:Madhubani News: घास काटने गई महिला गेहूमां नदी में डूबी, तलाश में जुटी SDRF की टीम

सुगरवे नदी में नहाने गया था बच्चा:बच्चे की पहचान कपिल मुखिया के 13 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार के रूप में हुई है. विवेक दो भाई और एक बहन है. अपने भाई-बहन से वह बड़ा है. जानकारी के अनुसार विवेक अपने साथियों के साथ सुगरवे नदी में नहाने गया था. वह अपने साथियों के साथ सुलिस गेट के ऊपर से सुगरवे नदी में बार-बार छलांग लगा रहा था. अपने अंतिम छलांग के बाद विवेक नजर नहीं आया. उसके बाद साथियों ने विवेक की मां को विवेक के नहीं मिलने की बात बताई.

काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला:ग्रामीणों ने अपने स्तर से सुलिस गेट के पास सुगरबे नदी में विवेक को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन कुछ पता नहीं चला. ग्रामीणों का कहना है कि जिस फाटक में विवेक कूदा था, वह फाटक खुला था और पानी की धारा बहुत तेज थी. ग्रामीणों की शिकायत है कि घटना के कई घंटे के बाद भी एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची. जिस वजह से उसके जिंदा होने की उम्मीद नहीं लग रही है.

"बच्चा सुगरवे नदी में डूब गया है. उसको बचाने के लिए हमने काफी कोशिश की लेकिन बचाया नहीं जा सका. सुबह ही अधिकारियों को सूचना दी गई लेकिन काफी देर बाद प्रशासनिक टीम पहुंची. वहीं एनडीआरएफ या एसडीआरएफ की टीम अभी तक नहीं पहुंची, जिस वजह से बच्चा को नदी से निकाला नहीं जा सकता है. इससे पहले भी इसी नदी में 2 बच्चों की डूबने से मौत हो चुकी है"- पवन, स्थानीय निवासी

क्या बोले अंधराठाढ़ी के सीओ?:वहीं, अंधराठाढ़ी प्रखंड के सीओ प्रवीण कुमार वत्स ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई है. दूर से आने के कारण टीम को आने में विलंब लगता है. एचडी एमपी3 सब को ढूंढने में सफलता प्राप्त करेगी और मृतक के परिजनों को सहायता राशि प्रदान की जाएगी. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details