बिहार

bihar

'18 वर्षों से सत्ता में नीतीश.. जवाबदेही तो बनती है', BJP विधायक का CM पर हमला

By

Published : Dec 21, 2022, 7:30 AM IST

Updated : Dec 21, 2022, 8:00 AM IST

छपरा जहरीली शराब कांड में 76 लोगों की मौत (Chapra spurious liquor incident killed 76 people) ने बिहार की सियासत को गरमा दिया है. इस मुद्दे को लेकर पूर्व मंत्री और झंझारपुर से बीजेपी विधायक नीतीश मिश्रा ने मुख्यमंत्री पर जोरदार हमला बोला है. पढ़ें पूरी खबर...

बीजेपी विधायक नीतीश मिश्रा
बीजेपी विधायक नीतीश मिश्रा

बीजेपी विधायक नीतीश मिश्रा

मधुबनी: बिहार के छपरा में जहरीली शराब से मौत (Death Due to Poisonous Liquor In Chapra) के बाद सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. बीजेपी विधायक नीतीश मिश्रा ने इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना (BJP MLA Nitish Mishra targets cm nitish) साधा है. उन्होंने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार अति असंवेदनहीन हो गई है.

ये भी पढ़ें-'नीतीश 18 सालों से CM है.. वो दूसरों की बात क्यों सुनेंगे'.. बोले जीतन राम मांझी

18 वर्षों से शासन में, जवाबदेही तो बनती है:पूर्व मंत्री सह विधायक नीतीश मिश्रा ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि 18 वर्षों से बिहार का मुखिया एक ही है. भले दल बदलते रहे, लेकिन चेहरा तो एक ही है. पिछले 18 वर्षों से शासन में हैं, इसलिए जवाबदेही तो बनती है. सिर्फ शराब पियोगे तो मरोगे, ये कहना संवेदनहीनता है. कोई भी सरकार या प्रशासन को इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए.

ऐसी कार्रवाई करें जिससे लोगों में खौफ हो:उन्होंने कहा कि बिहार में शराब पीने से लगातार मौत हो रही है लेकिन जिसकी वजह से मौत हो रही है. सरकार उस पर क्या कार्रवाई हो रही है? सरकार को ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे लोगों में खौफ बने. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन के गठजोड़ के कारण ग्रामीण स्तर पर शराब की भरपूर उपलब्धता है. विधानसभा में शराब की खाली बोतल मिलने पर डीजीपी जांच करने पहुंच जाते हैं लेकिन बिहार में सैंकड़ों मौते हो रही हैं. इस पर सरकार कुछ नहीं कर रही. शराब से मरने वालों के लिए मद्य निषेध नियमावली में 4 लाख सहायता राशि देने की बात कही गई है.

"विधानसभा में खाली बोतल शराब की मिलने पर डीजीपी जांच करने पहुंच जाते हैं. यह स्थिति है बिहार की, लेकिन सैकड़ों मौत होने के बावजूद भी सरकार कह रही है पियोगे तो मरोगे ही, जबकि मद्य निषेध नियमावली में शराब से मरने वालों को 4 लाख सहायता राशि देने की बात कही गई है"- नीतीश मिश्रा, बीजेपी विधायक, झंझारपुर

ये भी पढ़ें-Chapra Hooch Tragedy: 'जहां बेदर्द मालिक हो वहां फरियाद क्या होगा'.. मांझी ने इस अंदाज में मांगा मुआवजा

Last Updated : Dec 21, 2022, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details