बिहार

bihar

वज्रपात से मधुबनी जिले में 7 लोगों की मौत

By

Published : Jun 25, 2020, 6:20 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 5:12 PM IST

फुलपरास अनुमंडल के सुग्गापट्टी गांव में एक ही परिवार के पिता-पुत्र और बहु तीन लोगों की वज्रपात से झुलस कर मौत हो गई. जिसमें मुशन यादव, संतोष यादव और उनकी पत्नी शुभकला देवी की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं, फुलपरास थाना क्षेत्र के बेलहा गांव में भी एक दंपति सोती लाल मंडल पति रहुलिया देवी की वज्रपात से मौत हो गई है.

मधुबनी
मधुबनी

मधुबनी:जिले में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से विभिन्न प्रखंडों में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि फुलपरास घोघरडीहा समेत मधेपुर और बेनीपट्टी प्रखंडों में वज्रपात ने अपना कहर बरपाया है. जिसमें 2 महिला और 4 पुरूषों समेत कुल 7 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, घटना के बाद पुलिस शवों के पोस्टमॉर्टम की प्रकिया में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक फुलपरास अनुमंडल के सुग्गापट्टी गांव में एक ही परिवार के पिता-पुत्र और बहु तीन लोगों की वज्रपात से झुलस कर मौत हो गई. जिसमें मुशन यादव, संतोष यादव और उनकी पत्नी शुभकला देवी की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं, फुलपरास थाना क्षेत्र के बेलहा गांव में भी एक दंपति सोती लाल मंडल पति रहुलिया देवी की वज्रपात से मौत हो गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

परिजनों को दी जाएगी सहायता राशि
मामले में मृतक के पड़ोसी सुशील कुमार ने बताया की खेत में काम कर रहे पत्नी की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई. दोनों को झुलसे अवस्था में स्थानीय लोगों ने अस्पताल लाया. जहां अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, फुलपरास एसडीओ गणेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधन के तहत पीड़ित के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की मदद की जाएगी.

Last Updated : Jun 27, 2020, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details