बिहार

bihar

'साहब ! पांच लाख रुपए दहेज में मांगते हैं, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे ससुरालवाले'

By

Published : Dec 14, 2021, 5:23 PM IST

Updated : Dec 14, 2021, 5:33 PM IST

बिहार में आए दिन दहेज के लिए महिलाओं को मारने और प्रताड़ित करने का मामला (Dowry Case In Madhepura) सामने आता है. एक बार फिर मधेपुरा के मुरलीगंज नगर पंचायत की एक महिला ने थाने में ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पढ़ें पूरी खबर....

मधेपुरा में दहेज के लिए प्रताड़ित महिला
मधेपुरा में दहेज के लिए प्रताड़ित महिला

मधेपुराःएक बार फिर दहेज के लिए महिला को प्रताड़ितकरने का मामला सामने आया है. जहां शादीशुदा एक महिला द्वारा दहेज के रूप में पांच लाख रुपये नहीं देने पर ससुराल वालों (Woman Tortured For Dowry In Madhepura) के जरिए जान से मारने की कोशिश की गई. पीड़िता को कई बार बेहरमी से पीटा भी गया. घटना मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत (Murliganj Nagar Panchayat) की है.

ये भी पढ़ेंःLIVE VIDEO: शादी के मंडप में पहुंची दो बच्चों की मां.. दूल्हे को पकड़कर कूटा

ससुराल वालों से परेशान होकर काशीपुर वार्ड नंबर 4 की 21 वर्षीय सालों खातून ने मुरलीगंज थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. महिला के भाई ने बताया कि उसकी बहन का निकाह 2 वर्ष पूर्व मुरलीगंज नगर पंचायत के रहने वाले मो. फैयाज आलम से धूमधाम से हुआ था. निकाह से पूर्व परिवार वालों ने अपनी औकात के मुताबिक उपहार स्वरूप नगद 2,80,000 समेत पांच लाख से अधिक का सामान भी दिए थे.

देखें वीडियो

'शादी के बाद दो साल तक ससुराल वालों के साथ अच्छे से समय बीता. इस बीच एक बच्ची भी हुई. लेकिन पिछले चार महीने से ससुराल वालों द्वारा मुझ पर दबाव बनाया जाने लगा कि तुम पिताजी से एक मोटरसाइकिल समेत बिजनेस करने के लिए पांच लाख रुपये लेकर आओ नहीं तो अपने मायके चली जाओ'- सालों खातून, पीड़ित

इसे भी पढ़ें-तेजस्वी ने कहा- गुपचुप तरीके से नहीं की शादी...सबका था आशीर्वाद, राजश्री बोलीं- 'He Is Very Smart'

पीड़ित ने बताया कि उसने पिता से एक लाख रुपये लाकर ससुराल वालों को दिया. फिर भी ससुराल वाले बाकी चार लाख रुपये की मांग कर रहे हैं और जान से मारने की नीयत से बेरहमी से पीटते हैं और गाली भी देते हैं. इतना ही नहीं महिला को खाना देना भी बंद कर दिया गया है. घर में कई दिनों तक अकेले बंद रखा गया.

महिला ने कहा कि 12 दिसंबर 2021 को परिवार के सभी लोगों ने मिलकर गला दबाकर मारने की कोशिश की. जिसके बाद हल्ला गुल्ला सुनकर आस पास के लोग आए और उसे बचाया. पीड़िता ने कहा कि अगर समय पर लोग नहीं आते तो उसे और उसकी बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी जाती. इस घटना के बाद पीड़िता हिम्मत करके थाने में आवेदन देने पहुंची और बताया कि ससुराल वालों से उसे खतरा है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 14, 2021, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details