बिहार

bihar

बाइक से टकराई साइकिल, तो बाइक सवार अपराधियों ने युवक को मार दी गोली

By

Published : Jan 13, 2020, 12:46 PM IST

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, एसडीपीओ वसी अहमद ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

madhepura
युवक को मारी गोली

मधेपुरा:बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. आलम ये है कि अपराधी आए दिन किसी ना किसी घटना को अंजाम देते हैं. ताजा मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के बालम गढ़िया गांव का है. जहां अपराधियों ने मामूली विवाद में युवक को गोली मार दी. जिसके चलते युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

गांव मे अफरातफरी का माहौल
युवक के परिजन प्रिंस कुमार ने बताया कि युवक नरेंद्र की साइकिल गांव के ही एक युवक नीतीश कुमार की मोटरसाइकिल से टकरा गई थी. जिसके बाद उसने गुस्से में युवक नरेंद्र पर गोली चला दी. जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया.

अपराधियों ने युवक को मारी गोली

अपराधी को किया जाएगा गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, एसडीपीओ वसी अहमद ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Intro:एंकर
मधेपुरा जिले के सदर थानाक्षेत्र के बालम गढ़िया गाँव में दिनदहाड़े मामूली विवाद में अपराधियों ने युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया,जिसका इलाज सदर अस्पताल मधेपुरा में किया जा रहा है।


Body:सब हेडिंग
युवक पर जानलेवा हमला
पुलिस कर रही है छापेमारी
सदर अस्पताल में चल रहा ईलाज

एक तरफ जहाँ मधेपुरा पुलिस प्रशासन अपराधियों पर नकेल कसने के दावें करती है, तो वही दूसरी तरफ अपराधियों ने एक बार फिर दिनदहाड़े गोलीबारी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को बड़ी चुनौती दे दी है।दरअसल पूरा मामला सदर थानाक्षेत्र के गढ़िया गाँव का है जहाँ बाइक सवार अपराधियों ने नरेंद्र कुमार नाम के युवक पर जानलेवा हमला कर दिया,गोली जांघ में लगने की वजह से वह बाल बाल बच गया।वही दिनदहाड़े हुए इस वारदात की वजह से गाँव मे अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।मौके पर पहुची पुलिस ने घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहा उसका इलाज चल रहा है।

वही युवक के परिजन प्रिंस कुमार ने बताया कि कि गांव के ही युवक नीतीश कुमार की मोटरसाइकिल में नरेंद्र की साइकिल से मामूली टक्कर हो गई जिसके बाद उसने गुस्से में आकर उसे गोली मार दी।
बाईट-1
प्रिंस कुमार-परिजन

वहीं एसडीपीओ वसी अहमद ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है।अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

बाईट-2
वसी अहमद,एसडीपीओ,मधेपुरा



Conclusion:फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर अपराधी की गिरफ़्तारी में जुटी है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details