बिहार

bihar

Madhepura Crime: बाइक सवार महिला और पुरुष तस्कर गिरफ्तार, हथियार बरामद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 18, 2023, 8:20 PM IST

मधेपुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. वाहन जांच के दौरान दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार (Two Smugglers Arrested With Weapons In Madhepura) किया है. इनमें एक महिला तस्कर भी शामिल है. दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

मधेपुरा में हथियार के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
मधेपुरा में हथियार के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

मधेपुरा:बिहार के मधेपुरा में महिला समेत दो हथियार तस्कर गिरफ्तार हुए हैं. इस बाबत मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था बनी रहे, इसको लेकर मधेपुरा के सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर सदर थाना अंतर्गत असामाजिक तत्वों के विरुद्ध विधि-व्यवस्था संधारण और विभिन्न जगहों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसी दौरान गठित टीम ने साहुगढ़ दिवानी टोला स्थित मुख्य सड़क पर वाहन चैंगिक के दौरान महिला सहित दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:Madhepura Crime: सिक्किम से अगवा छात्र मधेपुरा से सकुशल बरामद, तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार

हथियार के साथ महिला-पुरुष तस्कर गिरफ्तार: एसपी ने बताया कि एक मोटर साइकिल पर सवार एक व्यक्ति और महिला भान टेकठी गांव की ओर से आ रहे थे. जो पुलिस बल को देखकर अपना मोटर साइकिल पीछे की ओर घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे. जिसकी स्थिति संदिग्ध होने पर पुलिस टीम ने महिला बल के सहयोग से मोटर साइकिल सवार दोनों को पकड़ लिया गया. तलाशी लेने पर उसके कमर में से एक पिस्टल और महिला के हाथ में पकड़े हुए झोला से 3 पिस्टल, 6 खाली मैग्जीन और एक छोटा मोबाइल बरामद हुआ.

महिला का पति जेल में बंद:पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब दोनों से पूछताछ की गई तो पता चला कि मानसी और खगड़िया के अपराधियों ने इनको हथियार लाकर दिया था. ये लोग हथियार बेचने का काम करते है. महिला का पति भी हथियार के व्यापार में पूर्व से जेल में बंद है. गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर इस कार्य में संलिप्त हथियार तस्करों और अपराधियों के विरूद्ध छापेमारी अभियान जारी है.

"दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस इन दिनों वाहन जांच अभियान चला रही है. इसी क्रम में साहुगढ़ दिवानी टोला स्थित मुख्य सड़क पर संदेह के आधार पर बाइक सवार महिला और पुरुष को पकड़ा गया है. तलाशी के दौरान उनके पास से हथियार मिले हैं. पूछताछ में पता चला कि महिला का पति हथियार तस्करी मामले में पहले से जेल में बंद है. फिलहाल दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है"- राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक, मधेपुरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details