बिहार

bihar

लखीसराय: पारिवारिक कलह में पति ने की पत्नी की गोली मारकर हत्या

By

Published : Nov 7, 2020, 7:58 PM IST

लखीसराय में पारिवारिक कलह में पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. महिला मेडिकल हाॅल में काम करती थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

lakhisarai
गोली मारकर हत्या

लखीसराय:हलसी प्रखंड में बल्लोपुर पंचायत के महरंथ गांव में पति ने ही अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है. महिला की उम्र करीबन 35 साल थी. जिसका नाम शांति देवी बताया जा रहा है. वह सिंकदरा के वेस्नवी मेडिकल हाॅल में पिछले 6 माह से काम करती थी.

गोली मारने की धमकी
महिला की बेटी संख्या कुमारी ने बताया कि हर दिन मेरे पिता बमबम नोनिया जो, निजी कम्पनी जयपुर में काम किया करते थे. वह मेरी मां को गोली मारने की धमकी दिया करते थे. पिछले दस दिनों से घर पर आये हुये थे. लड़ाई के बाद पिता ने मेरी मां को गोली मार दी. जो सिर पर लगी है.

क्या कहते हैं डीएसपी
लखीसराय डीएसपी रंजन कुमार मौके पर पहंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. डीएसपी पूरे दल-बल के साथ महरथ गांव पहुंचे हैं. इस मामले में डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आवेदन और कार्रवाई के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिये लखीसराय सदर अस्पताल भेजा जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details