बिहार

bihar

Lakhisarai Road Accident : लखीसराय में हादसों भरा रहा बुधवार का दिन, दो अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 20, 2023, 6:14 PM IST

लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा और हलसी में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा है. वहीं दोनों घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है.

लखीसराय में सड़क हादसा
लखीसराय में सड़क हादसा

लखीसराय: बिहार के लखीसराय मे अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसेमें दो लोगों की मौत हो गई है. एक सूर्यगढ़ा समीप रामपुर गांव के पास एनएच 80 पर दुर्घटना हुई तो वहीं हलसी थाना के मतासी गांव के समीप एनएच 33 पर दूसरी घटना घटित हुई है.

पढ़ें- Siwan News: सिवान में टावर झूला टूटने से 25 से ज्यादा लोग घायल, कई की हालत गंभीर, महावीरी मेले में हुआ हादसा

लखीसराय में सड़क हादसा:लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना के अतंगर्त रामपुर गांव के समीप एनएच 80 राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित वाहन के चपेट में आ जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि रामपुर निवासी वकील सिंह पिता स्वर्गीय बाबुलाल सिंह अपने घर से सड़क पर कुछ काम के लिए गए थे, उसी दौरान हादसे का शिकार हो गए. अचानक रफ्तार से आ रही बड़ी वाहन अनियंत्रित हो गई जिसकी चपेट में आने से वकील सिंह को काफी चोट लगी. इलाज के लिए उन्हें लखीसराय सदर अस्पताल लाया गया है जहां कुछ ही देर के बाद उनकी मौत हो गई.

दो अलग-अलग घटना में दो की मौत: वहीं दूसरी घटना हलसी थाना क्षेत्र के मतासी गांव के समीप एनएच 33 पर हुई. टेम्पो और पिकअप वाहन टाटा में जबरदस्त टक्कर हो गयी, जिसमें टेम्पो चालक की मौत मौके पर ही हो गयी. इस बात की सूचना स्थानीय थाना हलसी को दिया गया.अनुसंधानन के क्रम में यह पता चला कि टेम्पो चालक जहानाबाद जिले के काको थाना के तिवारिया दीघा के रहने वाले संतोष कुमार पिता नरेश तिवारी हैं. लखीसराय में टेम्पो खरीदकर संतोष जहानाबाद जा रहे थे. इसी बीच मतासी गांव के समीप पिकअप वाहन और टेम्पो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details