बिहार

bihar

Lakhisarai Crime: लखीसराय में प्रॉपर्टी डीलर पवन सिंह की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

By

Published : Apr 7, 2023, 9:39 AM IST

Updated : Apr 7, 2023, 11:51 AM IST

लखीसराय में अज्ञात अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में परिवार वालों को मृतक के दोस्त पर ही शक है. जिसके साथ युवक ग्राहक को जमीन दिखाने गया था. पढ़ें पूरी खबर

लखीसराय में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या
लखीसराय में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

लखीसराय में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

लखीसरायःबिहार के लखीसराय जिले में शुक्रवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोलीमार कर हत्या कर दी. युवक की पहचान सूर्यगढ़ा प्रखंड के अलीनगर निवासी जय प्रकाश सिंह के पुत्र पवन सिंह के रूप में हुई है, जो प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःLakhisarai Crime News: लखीसराय में मजदूर की पत्थर से कूचकर हत्या, खाई में पड़ा था शव

लखीसराय में प्रापर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या :परिजनों ने बताया कि पवन सिंह को सुबह किसी ग्राहक ने मोबाइल के जरिये फोन कर बुलाया था. पवन ग्राहकों को जमीन दिखाने के लिए अपने मित्र के साथ बाइक से बाईपास बीएड काॅलेज समीप गया था, जैसे ही वो वहां पहुंचा पहले से घात लगाये मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने पवन सिंह पर गोलियां बरसाईं और फरार हो गए. गोली लगने से वह बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे लखीसराय के नर्सिग होम पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया.

'पवन सिंह ने कहा जल्दी आओ.. मुझे गोली मार दी' : घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष चंदन कुमार मामले की जांच में जुट गए हैं. लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने भी सदर अस्पताल में पहुंचकर मामले की जांच की. मृतक पवन हाल के पंचायत चुनाव में मुखिया पद के लिए चुनाव भी लड़ चुका था. मृतक के मित्र अशोक कुमार ने बताया कि सुबह चार बजे पवन सिंह ने फोन किया कि जमीन खरीदने के लिए ग्राहक आया है, उसे जमीन दिखाना है, लेकिन मैं नहीं गया, सुबह का समय था. एक बार फोन आया कि जल्दी आओ कुछ लोगो ने गोली मार दी है. तब वहां गए और उसको भर्ती कराए.

"सुबह चार बजे हमको बुलाया था, लेकिन हम नहीं गए. फिर फोन आया कि जल्दी आओ हमको गोली मारा गया है. जब मौके पर पहुंचे तो चार कि संख्या में लोग थे, उनसे पता चला कि कोई आया और उसे गोली मार दी. सभी लोगों की मदद से अस्पताल लाया जहां उसकी मृत्यु हो गई"- अशोक कुमार, मृतक का दोस्त

"सुबह चार बजे के आस-पास मनोज नामक एक व्यक्ति के साथ जमीन दिखाने के लिए पवन सिंह आया था. पवन सिंह की हत्या हो गई है. इस संबध में मनोज से पूछताछ चल रही है. घटनास्थल पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. किस जमीन को दिखाने गया था, या व्यक्तिगत कारण से गोली मारी गई है, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है, जो चार लोग वहां थे उनसे भी जानकारी ली जा रही है"- पंकज कुमार, एसपी लखीसराय

Last Updated : Apr 7, 2023, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details