बिहार

bihar

आजादी का 75वां अमृत महोत्सव: लखीसराय में सशस्त्र सीमा बल के द्वारा किया गया पौधारोपण

By

Published : Aug 5, 2022, 11:12 AM IST

लखीसराय में आजादी का 75वां अमृत महोत्सव (75th Amritmahotsav in Lakhisarai) पर एसएसबी के बटालियन ने बन्नू बगीचे में पौधारोपण किया है. जिले के कई अधिकारी भी एसएसबी के तहत चलाये जा रहे इस कार्यक्रम में शामिल हुए और पौधारोपण में भाग लिया. पढ़ें पूरी खबर...

पौधारोपण
पौधारोपण

लखीसराय:बिहार केलखीसरायमें आजादी के 75वां अमृत महोत्सव के अवसर पर पौधारोपण (Tree Plantation In Lakhisarai For Amrit Mahotsav ) किया गया है. जिले के चानन प्रखंड में एसएसबी के 32 बटालियन ने 300 पौधा लगाया है. इस मौके पर 32 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कमांडेट ललित कुमार ने निर्देश दिया. उसके बाद डी-32 के एसएसबी जवान बन्नु बगीचा में एएसपी सैयद इमरान मसूद के साथ-साथ एसएसबी के सहायक कमांडेट जसबीर सिंह तोमर और जिला अभियान एएसपी मोतीलाल ने एकसाथ पौधरोपण किया है.

ये भी पढ़ें :- लखीसरायः पुलिस ने हथियार के साथ दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

एसएसबी ने किया पौधारोपण: लखीसराय स्थित चानन प्रखंड में 32वें बटालियन (SSB Batalian in lakhisarai) ने नक्सल प्रभावित इलाके में कमांडेट ललित कुमार (SSB Commandent Lalit Kumar) की अगुवाई में बन्नू बगीचा में नक्सल एसपी अभियान मोतीलाल (Naxal SP Motilal ) और एसडीपीओ सह आईपीएस सैयद इमरान मसूद के साथ कंपनी कमांडेंट जसवीर सिंह तोमर ने बन्नू बगीचा कैंप में पौधारोपण किया है. जिसके बाद इलाके में करीब 300 पौधे को आजादी के 75 वां अमृत महोत्सव के तहत वृक्षारोपण किया गया. इस कार्यक्रम में उपस्थित निरीक्षक शेखर कुमार और मुख्य आरक्षी रूपम सिंह राठौर के साथ कई जवान शामिल हुए. इस मौके पर कई एसएसबी जवानों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. जिसके बाद एसपी अभियान मोतीलाल ने बताया कि स्वास्थ्य और शुद्ध वातावरण के लिए पौधा बहुत जरुरी है. पौधारोपण करने के बाद बताया कि शुद्ध वातावरण के साथ ही मनुष्य को स्वास्थ्य सेवाएं भी मिलती है.

एएसपी ने बताया पौधारोपण के फायदे-एएसपी सैयद इमरान मसूद (ASP Saiyad Imran Masood) ने जानकारी दी है कि आजादी के 75वें वर्षगांठ पर एसएसबी के द्वारा पौधरोपण किया जा रहा है. इस अभियान के तहत देशभर में दस लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं जिले के अभियान एएसपी मोतीलाल ने बताया कि वृक्षों के बिना हमारा जीवन शून्य है. पेड़ पौधे से हमें ऑक्सीजन ही नहीं मिलती है, बल्कि कार्बन डाइऑक्साइड जैसे हानिकारक गैसों को पर्यावरण से हटाने में मदद करती है. जिसकी वजह से हमारे आसपास का वातावरण शुद्व और ताजी हवा में संचारित होती है.

ये भी पढ़ें :- लखीसराय के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन, सात जिंदा केन बम बरामद

सहायक कमांडेंट ने किया पौधारोपण की पुष्टि: वहीं एसएसबी के सहायक कमांडेट जसबीर सिंह तोमर (Asst. Commandent jasbir Singh Tomar) ने बताया कि देश इस बार आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मनाने जा रहा है. इसके लिए सभी लोगों को हर घर तिरंगा अभियान की सफलता के लिए आगे आना चाहिए. उन्होंने पंचायत के प्रतिनिधियों से लेकर स्कूली छात्र-छात्राओं को इसके लिए प्रेरित किया और कहा कि आगामी 11 से 17 अगस्त की अवधि को स्वतंत्रता सप्ताह के रुप में मनाये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details